दुबई। अंडर 19 एशिया कप के ग्रुप मुकाबले में पाकिस्तान बल्लेबाज ने आखिरी गेंद पर चौका मारकर भारत को दो विकेट से शिकस्त दे दी. इस जीत के साथ पाकिस्तान ग्रुप ए में पहले स्थान पर पहुंच गया है.

दुबई के आईसीसी एकेडमी ग्राउंड नंबर 2 में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. भारत के ओपनर आंगकृष रघुवंशी बिना खाता खोले ही पेवेलियन लौट गए. उनके बाद के बल्लेबाज भी कोई बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाए और 41 के स्कोर तक भारत के 4 विकेट गिर गए थे. इसके बाद हरनूर सिंह, राज बावा, विकेट कीपर अराध्या यादव ने 50 रनों की बदौलत 237 रन बनाकर 49 रन पर आल आउट हो गई. पाकिस्तान की ओर से सबसे सफल गेंदबाज जिशान जमीर रहे, जिन्होंने 60 रन देकर पांच विकेट लिए.

जीत के लिये 238 रन का लक्ष्य लेकर उतरी पाकिस्तान टीम की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही. ओपनर अब्दुल वाहिद बिना कोई रन बनाए पेवेलियन लौट गए. इसके बाद बाकी के बल्लेबाजों ने आने-जाने के क्रम में पुछल्ले बल्लेबाज मैच को अंतिम ओवर तक ले गए. आखिरी ओवर में पाकिस्तान को जीत के लिए आठ रन चाहिए थे, जो अंतिम गेंद पर चौका जड़कर हासिल कर लिया. भारत की ओर से सफल गेंदबाज राज बावा रहे, जिन्होंने 56 रन देकर 4 विकेट हासिल किए.