शैलेंद्र पाठक, बिलासपुर। बिलासपुर पुलिस ने 2 अंतरराज्यीय चैन स्नैचर को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. बिलासपुर पुलिस ने दोनों आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से लूटे गए चैन के अलावा वारदात में इस्तेमाल मोटर साइकिल भी जब्त की गई है. आरोपियों ने छत्तीसगढ़ के अलावा अन्य प्रदेशों में भी चैन स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया है.

बिलासपुर शहर में 9 अक्टूबर को अलग-अलग स्थान पर चैन स्नैचिंग की चार घटनाएं हुई थी. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने अधीनस्थों को नाका बंदी एवं घटना स्थल का सुक्षमता से निरीक्षण कर विवेचना के लिए निर्देशित किया था.

प्रकरण में सिविल लाइन थाना प्रभारी मोह, कलीम खान, थाना प्रभारी तारबाहर सुरेन्द्र स्वर्णकार और सरकंडा थाना प्रभारी जय प्रकाश गुप्ता ने अपने-अपने थाना क्षेत्र में हुई घटनाओं के संबंध में घटना स्थल का निरीक्षण कर सीसीटीवी फुटेज हासिल कर अज्ञात मोटरसाइकिल सवार 2 आरोपियों की शिनाख्त की गई. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की शिनाख्ती के दौरान उनके अन्य राज्य का रहवासी होने की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक ने एक विशेष टीम गठित कर रवाना किया. दिल्ली में अलग-अलग टीम बनाकर आरोपियों की जानकारी हासिल की गई. इसमें एक आरोपी के उबर एप के जरिए टैक्सी चलाने की जानकारी प्राप्त हुई. इसके बाद जानकारी और एकत्रित करने पर पता चला कि दोनों आरोपी सीलमपुर के रहने वाले हैं.

टीम ने दोनों आरोपियों की 36 घंटे लगातार निगरानी करती रही. एक टीम उबर एप पर संचालित अलग-अलग स्थान पर गाड़ी बुकिंग कर आरोपी चमन साधवा तक पहुंचने का प्रयास करते रही. एक टीम उबर एप में संचालित ईरटीगा गाडी का पीछा करते हुए दूसरे टीम को सूचना दी. दूसरी टीम घर के बाहर लगातार निगरानी कर रही थी. दोनों ने घेराबंदी कर आरोपी धमन वाधवा को पकड़ा. वहीं दूसरे आरोपी असद मलिक को बाहर पार्क के पास देखते ही टीम ने उसे भी पकड़ लिया. दोनों आरोपियो से थाना सीलमपुर में पूछताछ की गई. दोनों आरोपियों ने अपना अपराध कबूल किया.

आरोपियों के कबूलनामे पर गिरफतार कर दिल्ली कोर्ट में पेश कर ट्रांजिस्ट रिमांड प्राप्त करने के बाद न्यायालय में पेश किया गया. दिल्ली गई टीम के अतिरिक्त थाना प्रभारी जय प्रकाश गुप्ता, थाना प्रभारी सुरेन्द्र स्वर्णकार, प्रआर शोभित कर्वत, आर सदर सिंह, आर. अविनाश पांडे, आर. तरुण केशरवानी, थाना सरकंडा से प्रआर जितेश सिंह, आर. सोनू पाल, आर. बलबीर सिंह, थाना तारबाहर से आर. प्रमोद कसेर शामिल थे.

200 से अधिक कैमरों का किया परीक्षण

बिलासपुर पुलिस को एक बार पुनः सी सी टी वी फुटेज के माध्यम से शहर में सिलसिलेवार हुई चैन स्नेचिंग जैसी गंभीर प्रकरण को सुलझाने में सफलता हाथ लगी है. लगातार सीसीटीवी फुटेज की उपयोगिता विभिन्न अपराधों में सामने आई है. इस प्रकरण में बिलासपुर पुलिस ने 200 से अधिक कैमरों का परीक्षण किया गया और 20 से अधिक स्थानों पर आरोपी कैमरों में कैद हुए. सीसीटीवी कैमरों से अंर्तराज्यीय चैन स्कैचर पकड़े जाने से फिर से इसकी उपयोगिता सामने आई है. शहर को सुरक्षित एवं शांति प्रिय क्षेत्र बनाने विभिन्न माध्यमो से लोगों से सीसीटीवी कैमरा लगवाने के लिए बिलासपुर पुलिस के द्वारा मिशन सिक्योर सिटी के तहत मुहिम चलाया जा रहा है.