हेमंत शर्मा, इंदौर। शहर के सदर बाजार थाने में हुए UBT कॉइन कैश डील के खेल ने अब पुलिस महकमे को हिलाकर रख दिया है। Lalluram.com की रिपोर्ट के बाद विभाग में हड़कंप मच गया है और अब वही अधिकारी, जो ‘जांच’ के नाम पर डील सेट कर रहे थे, खुद जांच के घेरे में हैं। खबर सामने आते ही थाना प्रभारी यशवंत बाडोले और जांच अधिकारी दोनों पर शोकॉज नोटिस जारी कर दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक, दोनों से सवाल किया गया है कि कैसे पकड़े गए कैश और आरोपी को बिना कार्रवाई छोड़ा गया?
दोनों पर ‘D’ (डिपार्टमेंटल एक्शन) तय
अब इस पूरे मामले का सबसे बड़ा खुलासा रोजनामचा रिपोर्ट में छिपा है। दरअसल पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में मोबाइल की जब्ती तो दर्ज की, मगर कैश जब्त हुआ- यह जिक्र गायब है। क्यों? क्योंकि अगर “कैश जब्त हुआ” लिखा होता, तो कैश का खेल नहीं हो पाता और जैसे ही Lalluram.com ने खबर को प्रकाशित किया। सदर बाजार पुलिस ने घबराकर एक मैनुअल जब्ती तैयार कर दी, जिसमें दिखाया गया कि कैश 28 तारीख की रात 8 बजे जब्त हुआ।
पुलिस की साख पर गहरा सवाल खड़ा
अब सवाल यहीं से उठता है- जब टीम की रवाना होने की रिपोर्ट 28 तारीख दोपहर 2 बजे की है, और वापसी का समय 29 तारीख सुबह दर्ज है, तो फिर 28 की रात 8 बजे कैश की जब्ती कैसे दिखाई गई? यानी साफ है- खेल कागज़ों में रचा गया। रिपोर्ट में फेरबदल कर पूरे मामले को दबाने की कोशिश की गई। अब इस हेराफेरी में सिर्फ थाना प्रभारी ही नहीं, बल्कि पूरी टीम जांच के घेरे में है, जिसने रातों-रात यह मैनुअल जब्ती रिपोर्ट तैयार की। यह पूरा मामला अब इंदौर पुलिस की साख पर गहरा सवाल खड़ा कर रहा है। यह सिर्फ ढाई लाख की डील नहीं यह उस सिस्टम का चेहरा उजागर करता है, जहां “जांच” नहीं, बल्कि “सेटिंग” से न्याय तय होता है।
पुलिस कमिश्नर का सख्त रवैया
अब देखना होगा कि इस बार वाकई कार्रवाई होती है या फिर यह फाइल भी पुलिस दफ्तरों में “जांच जारी है” कहकर ठंडी कर दी जाएगी। लेकिन जिस तरह से इंदौर पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह का सख्त रवैया देखने को मिल रहा है थाना प्रभारी की विभागीय जांच में दोषी पाए जाने के बाद थाना प्रभारी का डिमोशन कर दिया गया। इस प्रकार से अगर सदर बाजार थाना प्रभारी और स्टाफ दोषी पाया जाता है तो डिमोशन होना लगभग तय माना जा रहा है। इस पूरे मामले में थाना प्रभारी यशवंत बडोले से बात की तो उन्होंने बताया कि जांच होनी है तो हो जाए शोकॉज नोटिस जारी होता है तो हो जाए, उससे क्या फर्क पड़ेगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

