Udaipur Lok Sabha Election 2024 : राजस्थान के 25 लोकसभा सीटों में से एक उदयपुर सीट कांग्रेस का गढ़ रही है. इस लोकसभा सीट में फिलहाल अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीट है. जब यह सीट सामान्य थी तब यहां 3 बार गिरिजा व्यास सांसद रहीं. आजादी के बाद हुए 5 आम चुनाव में इस सीट पर लगातार कांग्रेस का कब्जा रहा, लेकिन सीट पर पिछले एक दशक से बीजेपी का कब्जा है. वहीं इस साल यानी 2024 में उदयपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा से मन्नालाल रावत और कांग्रेस से ताराचंद मीना उम्मीदवार हैं.

उल्लेखनीय है कि आजादी के बाद उदयपुर में पहला लोकसभा चुनाव साल 1952 में हुआ था. उस समय कांग्रेस के बलवंत सिंह मेहता सांसद चुने गए थे. हालांकि, 1957 के चुनाव में कांग्रेस ने उम्मीदवार बदलकर दीनबंधु परमार को मौका दिया और वे विजयी भी हुए. इसके बाद 1962 और 1967 के चुनाव में कांग्रेस ने फिर प्रत्याशी बदला और धुलेश्वर मीणा सांसद बने.

1971 में पहली बार भारतीय जनसंघ ने यहां से जीत दर्ज की और लालजी भाई मीणा यहां से सांसद बने. फिर 1977 के चुनाव में जनता पार्टी के टिकट पर भानु कुमार शास्त्री और 1980 के चुनाव में कांग्रेस के मोहनलाल सुखड़िया यहां से चुने गए थे. फिर 1984 का चुनाव हुआ तो कांग्रेस के ही इंदुबाला सुखड़िया और 1989 के चुनाव में भाजपा के गुलाब चंद कटारिया संसद चुने गए. हालांकि, 1991 और 1996 में कांग्रेस के गिरिजा ब्यास को उदयपुर से सांसद चुना गया.

फिर 1998 में चुनाव हुआ तो भाजपा के शांतिलाल चपलोट और 1999 के चुनाव में कांग्रेस के गिरिजा ब्यास ने विजय हासिल की. 2004 में यहां से भाजपा की किरन महेश्वरी और 2009 में कांग्रेस के रघुवीर मीणा सांसद चुने गए. उसके बाद से भाजपा के अर्जुनलाल मीणा यहां से सांसद हैं.