अमृतांशी जोशी/शब्बीर अहमद, भोपाल. उदयपुर हत्याकांड को लेकर भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने राजस्थान की गहलोत सरकार पर निशाना साधा है। साध्वी प्रज्ञा ने गहलोत सरकार को हिंदुओं की हत्यारा करार देते हुए इस्तीफे की मांग की है। वहीं दूसरी तरफ नृशंस हत्या के बाद से लोगों में आक्रोश भड़क गया है। भोपाल में हिंदू संगठन ने गहलोत सरकार का पुतला जलाकर जमकर नारेबाजी की
साध्वी प्रज्ञा ने ट्वीट कर लिखा कि- धिक्कार है, हिंदुओं की हत्यारी राजस्थान कांग्रेस सरकार इस्तीफा दे। उदयपुर के कन्हैयालाल की जघन्य हत्या। कांग्रेस पोषित आतंकवाद की योजना का क्रियान्वयन राजस्थान से पुनः प्रारंभ। संभलकर हिंदू, हिंदुस्तान कांग्रेस अभी भी जिंदा है और देश शर्मिंदा है. शहीद कन्हैयालाल अमर-रहें।
हिंदू युवक की नृशंस हत्या के विरोध में संस्कृति बचाओ जागरण मंच ने भी प्रदर्शन किया। सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि ‘राजस्थान सरकार में हिंदू सुरक्षित नहीं’. हिंदूवादी संगठन ने न्याय की मांग करते हुए कहा कि जैसे टेलर की हत्या हुई वैसी आरोपियों की भी होना चाहिए।
बता दें कि उदयपुर में दर्जी की नृशंस हत्या के बाद से शहर में तनाव का माहौल है। लोग सड़क पर उतरकर पत्थरबाजी कर रहे हैं। पुलिस के मुताबिक हत्या में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस पूरे घटना की जांच नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) कर रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक