राजस्थान. पर्यटन की दृष्टि से राजस्थान लोगों को बहुत पसंद आता है और हर साल यहां लाखों की संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं. बात करें खेलों की तो यहां पर उसे भी बहुत महत्व दिया जाता है जल्द उदयपुर को हॉर्स पोलो ग्राउंड की सौगात मिलेगी. राजस्थान के पहले सरकारी हॉर्स पोलो क्लब की शुरुआत उदयपुर में हो सकती है. इसके साथ ही डबल ट्रैप शूटिंग की सौगात मिल सकती है. जिला प्रशासन और खेल विभाग ने केंद्र सरकार को इस विषय में प्रस्ताव भेजा है. यदि केंद्र की मंजूरी मिल जाती है तो जल्द उदयपुर में पोलो ग्रांउड और डबल ट्रेप शूटिंग की सुविधा उपलब्ध होगी.

उदयपुर में हॉकी एस्ट्रोटर्फ ग्राउंड और मल्टी पर्पज इंडॉर हॉल, दो शूटिंग रेंज पहले से है. प्रदेश में अभी केवल जयपुर और जोधपुर निजी हॉर्स पोलो क्लब हैं. केंद्र सरकार खेलो इंडिया के तहत अनुमति जारी करता है. इसके लिए जिला प्रशासन को स्टटे स्पोर्ट्स काउंसिल को प्रस्ताव भेजना होता है.

जयपुर में हुआ था पहले पोलो लीग का आगाज

IPL, प्रो-कबड्डी लीग और कुश्ती लीग की तर्ज पर देश में पहली पोलो लीग की शुरुआत हुई है. इसका आगाज जयपुर से हुआ था. मार्च के पहले सप्ताह से शुरू होने वाली इस लीग की खास बात यह है कि यह रात में खेला गया. इसमें देश-विदेश के पोलो खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. इस पोलो लीग की खास बात है कि बाकी लीग की तरह इसमें भी खिलाड़ियों की नीलामी हुई थी. पोलो लीग के सभी मैच फ्लड लाइट्स में खेले गए. रात में गेंद पर खिलाड़ियों का फोकस रहे, इसीलिए सफेद की जगह रंगीन गेंद का प्रयोग किया गया था.