बिलासपुर. गुरु घासीदास विश्वविद्यालय छात्र परिषद चुनाव 2018 में एक बार फिर ब्रदरहुड पैनल ने शानदार जीत हासिल की है. ब्रदरहुड पैनल की तरफ से 4 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दर्ज किया, जिनमें से अध्यक्ष पद के लिए उदयन शर्मा उपाध्यक्ष हेतु महिला प्रत्याशी अन्वेषिका मिश्रा सचिव पद हेतु सौरव जाना और सहसचिव पद पर विवेक शर्मा ने भारी मतों से विजय हासिल की है. एक तरफा रहे इस मुकाबले में चारों ही पद पर ब्रदरहुड पैनल के प्रत्याशियों ने ही जीत हासिल की है.
ब्रदरहुड पैनल से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार उत्तम शर्मा ने प्रत्याशी सुरेश साव को 30-8 के विशाल अंतर से हराया है. छात्रों के इस समर्थन का ब्रदरहुड पैनल के पदाधिकारियों ने हृदय से आभार व्यक्त किया है और कहा है कि प्रशासनिक तानाशाही अराजकता और विश्वविद्यालय में व्याप्त विभिन्न मूलभूत समस्याओं के खिलाफ छात्र परिषद निरंतर आवाज उठाता रहेगा और छात्र हित में सदैव तत्पर रहेगा. साथ ही साथ छात्रों ने ब्रदरहुड की लगातार चौथी जीत को छात्र हित में निरंतर संघर्ष और समर्थन करने वाले समस्त छात्र छात्राओं को समर्पित किया है. यह प्रयासों और मेहनत की जीत है. ब्रदरहुड पैनल भविष्य में भी पूरी एकजुटता के साथ छात्रों की समस्याओं के लिए इसी प्रकार लड़ाई लड़ता रहेगा.