दिल्ली। इस समय भाजपा और कांग्रेस के बीच सरकार गिराने और बचाने का खेल चल रहा है। जिस पर सभी की नजरें लगी हैं। अब इस विवाद में महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे कूद पड़े हैं।

शिवसेना के अध्यक्ष व महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भाजपा पर करारा तंज कसते हुए कहाकि, मेरी सरकार का भविष्य विपक्ष के नेता पर निर्भर नहीं है। उन्होंने विपक्षी दल भाजपा को चुनौती देते हुए कहाकि सरकार गिराना है तो जरूर गिराओ। अभी गिराओ। उद्धव ठाकरे ने यह बात सामना के कार्यकारी संपादक व सांसद संजय राउत द्वारा लिए जा रहे अपने साक्षात्कार के दौरान कही। दरअसल, हाल ही में विपक्ष के नेता देवेंद्र फड़नवीस ने दिल्ली में कहा था कि सरकार गिराने का हमारा इरादा नहीं है। उद्धव ने इसी कड़ी में आगे कहा कि उनका इरादा होगा या नहीं होगा। कुछ लोग कहते हैं कि सितंबर-अक्टूबर तक सरकार गिराएंगे। मेरा कहना है कि इंतजार किस बात का करते हो ? दम है तो अभी मेरी सरकार गिराकर दिखाओ।

उद्धव ने चुनौती देते हुए कहा कि, मैं तो कहता हूं कि मेरा इंटरव्यू चलने के दौरान ही सरकार गिराकर विपक्ष देख ले। उन्होंने कहाकि मैं यहां फेवीकोल लगाकर नहीं बैठा हूं। आपको गिराने में आनंद मिलता है तो कोशिश कर लीजिए। कुछ लोगों को बनाने में आनंद मिलता है, कुछ लोगों को बिगाड़ने में आनंद मिलता है। उनका ये तंज सीधा सीधा भाजपा पर था।