Uddhav Thackeray On BJP Hindutva: शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे बुधवार को महाराष्ट्र के नासिक में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीजेपी के हिंदुत्व आईडियोलॉजी पर जमकर निशाना साधा। उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैंने हिंदुत्व की विचारधारा का त्याग नहीं किया है, लेकिन बीजेपी के हिंदुत्व का सड़ा हुआ रूप मुझे मंजूर नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि वो मरते दम तक हिंदुत्व नहीं छोड़ेंगे। बीजेपी ने लोगों के बीच झूठी कहानी फैलाई है।

कौन बनेगा नया बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष? एक हफ्ते में नाम पर लग सकती है मुहर, पीएम आवास पर हुई अहम बैठक, बदलेंगे कई राज्यों के भी प्रदेश अध्यक्ष

कार्यक्रम में उद्धव ने कहा कि उन्होंने हिंदुत्व की विचारधारा का त्याग नहीं किया है, लेकिन उनकी पूर्व सहयोगी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का हिंदुत्व का सड़ा हुआ संस्करण उन्हें स्वीकार्य नहीं है। इस दौरान उन्होंने यह भी मांग की कि राज्य की बीजेपी-नीत सरकार को मुंबई में राजभवन परिसर को छत्रपति शिवाजी महाराज के स्मारक में बदल देना चाहिए और राज्यपाल आवास किसी दूसरी जगह पर स्थानांतरित कर देना चाहिए।

‘ये मामला तो सात अजूबों में एक है…,’ सोनिया-राहुल गांधी का जिक्र कर SC में ED पर हमला करते हुए बोले मनु सिंघवी’

पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि बीजपी ने लोगों के बीच झूठी कहानी फैलाई कि शिवसेना ने हिंदुत्व को त्याग दिया है। ठाकरे ने कहा कि मुसलमानों ने उनकी पार्टी शिवसेना (यूबीटी) का समर्थन सिर्फ इसलिए किया, क्योंकि मुख्यमंत्री के तौर पर उन्होंने सभी के साथ समान व्यवहार किया और सभी के विकास के लिए काम किया, किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया।

पाकिस्तान के ‘मुल्ला जनरल’ ने फिर उगला भारत के खिलाफ ‘जहर’, असीम मुनीर बोले- ‘हम हिंदुओं से एकदम अलग

साल 2019 में बीजेपी से अलग हुए उद्धव ठाकरे ने यह भी कहा कि अविभाजित शिवसेना के बिना केंद्र और राज्य की मौजूदा सत्तारूढ़ पार्टी उस स्थिति में नहीं पहुंच पाती कि अयोध्या में राम मंदिर बन सके। उन्होंने कहा कि वो बीजेपी द्वारा हिंदुत्व के स्वरूप में की जा रही छेड़छाड़ को स्वीकार नहीं कर सकते हैं। ठाकरे ने कहा कि उन्होंने बीजेपी से रास्ता अलग किया है, लेकिन मरते दम तक वो हिंदुत्व नहीं छोड़ेंगे।

मौत का लाइव वीडियोः यमराज इस तरह उखाड़ते हैं प्राण पखेरू, इस वीडियो को देखने के बाद आपके प्राण भी हलक में अटक जाएगी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m