मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे एक दिसंबर को शिवाजी पार्क में शपथ ग्रहण करेंगे. इस बात की घोषणा मुंबई के ट्राइडेंट होटल में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के साथ अन्य सहयोगी दलों को मिलकर बनाई गई महाराष्ट्र विकास अगाड़ी की बैठक में की गई.

महाराष्ट्र में बीते एक महीने से मचे सियासी घमासान के बीच मंगलवार का दिन भी गहमागहमी से भरा रहा. सुबह सुप्रीम कोर्ट का बुधवार 5 बजे विधानसभा का सत्र आहुत कर विधायकों की शपथ दिलाने के साथ लाइव प्रसारण के बीच शक्ति परीक्षण कराने का आदेश दिया. इसके बाद दोपहर तक एनसीपी के नेता अजित पवार के उप मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. इस निर्णय से बनी स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी दोपहर 3.30 बजे प्रेस कांफ्रेंस में राज्यपाल को इस्तीफा देने की घोषणा कर दी.

देवेंद्र फडणवीस के इस्तीफा देने के बाद साफ हुई स्थिति के बीच शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के नेताओं और विधायकों की बैठक मुंबई के ट्राइडेंट होटल में हुई, जहां उद्धव ठाकरे, एनसीपी नेता शरद पवार और कांग्रेस के नेता अशोक चव्हाण के साथ अन्य नेताओं की उपस्थिति में रविवार को शिवाजी पार्क में उद्धव ठाकरे के बतौर मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण की घोषणा की गई.

बता दें कि शिवाजी पार्क शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकेर का समाधि स्थल है. इसका शिवसेैनिकों के मन में विशेष स्थान है. उद्धव ठाकरे इस स्थल पर शपथ ग्रहण कर अपने पिता को मुख्यमंत्री पद पर आसीन होने के वादे को पूरा करना चाहते हैं.