बॉलीवुड के मशहूर सिगंर उदित नारायण (Udit Narayan) हाल ही में सुपौल न्यायालय में पेश हुए हैं. ये उनकी पहली व्यक्तिगत पेशी थी. दरअसल, उनकी पहली पत्नी रंजना झा (Ranjana Jha) की ओर से दायर मेंटेनेंस और संपत्ति विवाद के मामले में वो शुक्रवार यानी 21 फरवरी को कोर्ट में हाजिर हुए हैं. अब तक की कई सुनवाइयों में वे गैरहाजिर थे. सुपौल न्यायालय ने दोनों पक्षों को सामने रखकर उनकी दलीलें सुनीं है.

रंजना झा ने 2022 में किया था केस

पत्नी रंजना झा (Ranjana Jha) द्वारा लगाए गए आरोपों में कहा है कि उदित नारायण (Udit Narayan) ने उनके अधिकारों का हनन किया और नेपाल स्थित उनकी जमीन के 18 लाख रुपए भी अपने पास रख लिए. उन्होंने 1984 में उदित नारायण से विवाह किया था. बाद में गायक ने उन्हें अपनी पत्नी मानने से इनकार कर दिया. इसी विवाद के चलते 2022 में उन्होंने मेंटेनेंस और संपत्ति के पैसे की मांग को लेकर कोर्ट में केस दर्ज कराया.

Read More – Kareena Kapoor ने पति Saif Ali Khan के हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, कहा- उनके हाथ में चोट लगी है, परिवार के बाकी सदस्य …

‘मैं सिर्फ अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ रही हूं’

रंजना झा (Ranjana Jha) ने सुपौल न्यायालय में पेशी के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि उदित नारायण (Udit Narayan) ने न सिर्फ मुझे अनदेखा किया, बल्कि उनकी जमीन के 18 लाख रुपए भी अपने पास रख लिए. उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ रही हूं.

Read More – जोरों से चल रही है Priyanka Chopra के भाई Siddharth Chopra की शादी की तैयारी, एक्ट्रेस ने शेयर किया फोटो …

‘…तो गुंडे लगा दिए जाते हैं’

बता दें कि रंजना झा (Ranjana Jha) इससे पहले भी उदित नारायण (Udit Narayan) कई गंभीर आरोप लगा चुकी हैं. उनका कहना है कि उम्र और स्वास्थ्य की स्थिति को देखते हुए वे अब अपने पति के साथ जीवन बिताना चाहती हैं, लेकिन जब वे मुंबई में उनसे मिलने के लिए जाती हैं तो उनके पीछे गुंडे लगा दिए जाते हैं. अपनी पेशी के बाद उदित नारायण (Udit Narayan) मीडिया से बचते नजर आए.