पटना। UGC बिल 2026 को लेकर देशभर में विरोध-प्रदर्शन तेज हो गया है। बिहार की राजनीति में भी इस बिल को लेकर अलग-अलग सुर सुनाई दे रहे हैं। दिल्ली से पटना पहुंचे केंद्रीय मंत्री ललन सिंह से जब पटना एयरपोर्ट पर UGC बिल पर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने मीडिया से दूरी बना ली। पत्रकारों ने लगातार सवाल किए, लेकिन ललन सिंह बिना जवाब दिए चुपचाप आगे बढ़ गए।

पटना में सवर्ण समाज का प्रदर्शन आज

UGC बिल के विरोध में आज पटना में सवर्ण समाज और करणी सेना की ओर से बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा। गांधी मैदान स्थित जेपी गोलंबर से कारगिल चौक तक पैदल मार्च निकाले जाने की तैयारी है।

UGC बिल पर चेतन आनंद ने उठाई आपत्ति

जेडीयू विधायक चेतन आनंद ने UGC बिल के कुछ प्रावधानों पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने बताया कि कॉलेज छात्रों से संवाद के दौरान यह बात सामने आई कि जातिगत भेदभाव करने वालों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, लेकिन आपसी रंजिश में झूठे मामलों में फंसाने वालों पर भी कार्रवाई का प्रावधान जरूरी है। चेतन आनंद ने कहा कि 2012 के नियमों में गलत आरोप साबित होने पर जुर्माने का प्रावधान था, जिसे नए नियमों में शामिल नहीं किया गया है।

तेज प्रताप यादव का समर्थन

वहीं, राजद नेता तेज प्रताप यादव ने UGC के नए नियमों का समर्थन करते हुए इसे ऐतिहासिक कदम बताया। उन्होंने कहा कि यह कानून सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के तहत लाया गया है और इसका उद्देश्य उच्च शिक्षण संस्थानों में जातिगत भेदभाव को रोकना है।