प्रदीप मालवीय,उज्जैन। महाकाल की नगरी उज्जैन में पीएम मोदी के दौरे के पहले बड़ा फेरबदल हुआ है. महाकाल मंदिर के प्रशासन गणेश धाकड़ को हटा दिया गया है. उनकी जगह संदीप सोनी मंदिर के नए प्रशासक बनाए गए हैं. 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाकाल प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे.

MP में ‘चीता टास्क फोर्स’ का गठन: रिटायर्ड PCCF आलोक कुमार बनाए गए चेयरमैन, वन और पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव समेत 7 अन्य सदस्य शामिल

गणेश धाकड़ और संदीप सोनी

दरअसल मध्यप्रदेश शासन ने श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ को हटा दिया है. महाकाल कॉरिडोर लोकार्पण के ठीक पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. 2 दिन पहले ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महाकाल कॉरिडोर का अवलोकन किया था.

शहडोल में CM शिवराज बोले: राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा कर रहे, जबकि नेहरू ने देश का विभाजन कर हिंदुस्तान को तोड़ने का किया था अपराध और पाप

प्रधानमंत्री के आगमन और महाकाल मंदिर कॉरिडोर लोकार्पण के पहले बड़ा बदलाव देखने को मिला है. इंदौर नगर पालिक निगम अपर आयुक्त संदीप कुमार सोनी को महाकाल मंदिर प्रशासक बनाया गया. महाकाल के साथ उज्जैन विकास प्राधिकरण का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है. तत्काल प्रभाव से राज्य शासन ने आदेश जारी किए है.

बता दें कि महाकाल मंदिर प्रशासक गणेश धाकड़ का विवादों से नाता रहा है. जिसमें प्रमुख अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्य के आगमन के दौरान हुए घटनाक्रम के साथ ही कर्मचारियों के बीच विवाद हुआ. राष्ट्रपति के आगमन के दौरान कराए गए कार्यों के भुगतान को लेकर ठेकेदार से विवाद हुआ. इसके साथ ही जिला प्रोटोकॉल के मंदिर समिति में पदस्थ 2 कर्मचारी द्वारा शिकायत किया जाना हटाए जाने का प्रमुख कारण है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus