अजय नीमा, उज्जैन। उज्जैन के बड़नगर में बिजली बिल वसूलने पहुंची टीम पर हमला हो गया। बताया जा रहा है कि किसान लंबे समय से बिल जमा नहीं किया था। जब बिजली विभाग की टीम ने कनेक्शन काटा तो किसान ने मारपीट शुरू कर दी। वहीं कर्मचारियों ने इसकी शिकायत थाने में की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
यह पूरा मामला बड़नगर के ग्राम पिपलु का है। जानकारी के मुताबिक, सुपरवाइजर जनार्दन द्विवेदी अपनी टीम के साथ बकाया बिल की वसूली के लिए किसान लोकेंद्र पिता जगदीश के पास पहुंचे थे। किसान लोकेंद्र ने लंबे समय से बिल का भुगतान नहीं किया था। टीम ने जब बिजली के तार काटकर कनेक्शन काट दिये तो किसान ने आक्रोशित होकर जनार्दन द्विवेदी और उनके साथियों पर हमला कर दिया और उनके साथ मारपीट की।
ये भी पढ़ें: बीजेपी कार्यालय में धरने पर बैठी महिला: भाजपा नेत्री पर लगाए गंभीर आरोप, कांग्रेस ने वीडियो पोस्ट कर सरकार को घेरा
किसान के द्वारा मारपीट की घटना को किसी ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया, जिसका वीडियो भी सामने आया है। वहीं इस हिंसक घटना के बाद सभी कर्मचारी तुरंत बड़नगर थाने पहुंचे और आरोपी किसान के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने व मारपीट करने की शिकायत की है। फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
ये भी पढ़ें: दुर्घटना या राजनीतिक साजिश ? सिंगरौली में जेल से जीतकर पार्षद बने प्रेम सिंह भाटी का बड़ा आरोप, कहा- बीजेपी के पदाधिकारी बना रहे निशाना
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


