अजय नीमा, उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहां मुंह से आग दिखाने का स्टंट करना भारी पड़ गया। चार युवक बुरी तरह से झुलस गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना पारंपरिक फूलडोल जल समारोह के दौरान घटित हुई।

उज्जैन में पारंपरिक फूलडोल जल समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें कुछ युवक मुंह में पेट्रोल डालकर आग का करतब दिखाने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान तीन से चार युवक बुरी तरह से झुलस गए। यह हादसा तीन बत्ती चौराहे से टावर की ओर जुलूस में हुआ।

ये भी पढ़ें: 40 दिन बाद जिंदगी की जंग हारी सोनाली, परिजनों ने घेरा थाना, नवविवाहिता ने कोल्डड्रिंक में जहर मिलाकर पिलाने का लगाया था आरोप

इसका वीडियो भी सामने आया है। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि एक चलती गाड़ी पर कुछ युवक खड़े होकर खतरनाक स्टंट कर रहे थे। तभी आग की लपटें बेकाबू हो गईं और युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। घायल युवक तुरंत गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहे। घटना के बाद उन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें: पति महिलाओं की लूटता था इज्जत, पत्नी बनाती थी MMS, फिर करते थे ये घिनौना काम

फिलहाल घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है। गनीमत रही कि इस घटना में किसी की जान नहीं गई। लेकिन बड़े कार्यक्रमों और भीड़ वाले प्रोग्रामों में इस तरह के करतब करने से कई तरह के सवाल खड़े हो रहे है। प्रशासन को इस पर रोक लगाने की जरूरत है, ताकि भविष्य में कोई बड़ी घटना न हो सके।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H