अजय नीमा, उज्जैन। नए साल के आगाज के साथ ही उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की रिकॉर्ड भीड़ देखने को मिल रही है। बाबा महाकाल के दर्शन कर नए वर्ष की शुरुआत करने की कामना लेकर देशभर से भक्त उज्जैन पहुंचे हैं। अनुमान के मुताबिक साल के पहले दिन उज्जैन में 3 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। इसे देखते हुए मंदिर प्रशासन और जिला प्रशासन ने 31 दिसंबर की रात से ही विशेष तैयारियां शुरू कर दी थीं।

आंकड़ों पर नजर डालें तो 25 से 30 दिसंबर के बीच मात्र 6 दिनों में 11 लाख 89 हजार 740 श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन कर चुके हैं। वहीं 31 दिसंबर की रात से ही भक्तों के पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है। वीकेंड और सार्वजनिक अवकाश को देखते हुए प्रशासन का मानना है कि भीड़ अनुमान से भी ज्यादा हो सकती है। उज्जैन की लगभग सभी होटलें और धर्मशालाएं पहले से फुल बुक चल रही हैं।

मंदिर समिति ने लागू की है ये व्यवस्था

भीड़ प्रबंधन को लेकर मंदिर समिति ने नई व्यवस्था लागू की है। श्रद्धालुओं को करीब डेढ़ किलोमीटर दूर चारधाम मंदिर से प्रवेश दिया जा रहा है। मंदिर परिसर में सख्त सुरक्षा, बैरिकेडिंग, कतार व्यवस्था और अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। प्रशासन का पूरा फोकस इस बात पर है कि श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो और दर्शन व्यवस्था सुचारू बनी रहे। लगातार बढ़ती भीड़ को देखते हुए मंदिर समिति व्यवस्थाओं पर लगातार नजर बनाए हुए है।

ये भी पढ़ें: 1 जनवरी महाकाल आरती: भस्म आरती के साथ नए साल का आगाज, भगवान महाकालेश्वर का हुआ दिव्य श्रृंगार; यहां कीजिए दर्शन

जयपुर से पहुंचीं महिला भक्त ने कही ये बात

राजस्थान के जयपुर से श्री महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन करने पहुंची डॉक्टर भारती शर्मा ने कहा कि कहने के लिए तो कोई शब्द नहीं है। नए साल पर बाबा के दर्शन से शुरुआत होती है तो उम्मीद है कि यह वर्ष बहुत अच्छा जाने वाला हैं। भस्म आरती में दर्शन हुए हैं, यह हमारा सौभाग्य है।

भक्तों का कल्याण करते हैं भोलेनाथ

मंदिर के पुजारी आशीष गुरु ने बताया कि लाखों भक्त बाबा महाकाल के प्रति आस्था रखते हैं। अपने जीवन का कोई भी अच्छा दिन भगवान के दरबार में मनाने की इच्छा रखते हैं। इसी कड़ी में आज लाखों श्रद्धालु आए हुए है और दर्शन पा रहे है। भोलेनाथ भक्तों का कल्याण करते हैं।

कड़ी निगरानी

एसपी प्रदीप शर्मा ने उज्जैन पुलिस की ओर से नए साल की बधाई दीं। उन्होंने बताया कि 8 से 10 लाख श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ को देखते हुए रात 10 बजे से ही भस्म आरती के लिए व्यवस्था लगाई गई थी। करीब एक हफ्ते पहले ही यातायात का डायवर्जन प्लान जारी कर दिया था, जिसका लोगों द्वारा पालन किया जा रहा है। 200 CCTV कैमरा, 5 ड्रोन और इस बार आगामी सिंहस्थ को देखते हुए रियल टाइम फीड देने वाले ड्रोन को भी एंट्री-एग्जिट और इंदौर रोड पर डिप्लॉय किया गया है। जिससे आने वाले भीड़ की मॉनिटरिंग की जा रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H