अजय नीमा, उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में दुष्कर्म की नाबालिग पीड़िता कड़कड़ाती ठंड में सड़क पर रात बिताने को मजबूर है। गर्भवती बेटी अपनी मां के साथ बैठी हुई थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अभिरक्षा में लेकर जांच के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया। वहीं एसपी ने कहा कि सहमति और नियमों के तहत नाबालिग का प्रेग्नेंट टर्मिनेशन करवाएंगे।

दरअसल, सौतेले पिता ने अपनी नाबालिग बेटी को हवस का शिकार बना लिया था। बताया जा रहा है कि नाबालिग गर्भवती हो गई थी। वहीं वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी पिता जेल में बंद है। लेकिन नाबालिग पीड़िता अपनी मां के साथ दर दर की ठोकरे खा रही है। कड़कड़ाती ठंड में वह उज्जैन के दूधतलाई क्षेत्र में अपनी मां के साथ फुटपाथ पर बैठी हुई थी।

ये भी पढ़ें: इंदौर में तीन बच्चों की मां से दरिंदगी: शादी का झांसा देकर बनाया शारीरिक संबंध, दो साल तक लूटी अस्मत और…

पुलिस ने भेजा अस्पताल

जानकारी मिलते ही तत्काल थाना देवास गेट पुलिस मौके पर पहुंची और मां बेटी को पुलिस थाने ले जाया गया। जहां एसपी प्रदीप शर्मा के निर्देश पर जिला चिकित्सालय ले जाया गया और नाबालिग की प्रेगनेंसी की जांच की गई। वहीं अब एनजीओ के माध्यम से मां बेटी को किसी अच्छी जगह रखा जाएगा और उनकी मदद की जाएगी।

सौतेले पिता ने की थी दरिंदगी

इस मामले में एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि दो माह पहले उन्हेल थाना क्षेत्र में सौतेले पिता ने अपनी ही नाबालिक पुत्री के साथ रेप किया था। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वहीं पीड़िता को वन स्टाफ सेंटर भेजा था। जहां से उसे मां अपने साथ लेकर चली गई। तभी से मां बेटी फुटपाथ पर रह रहे हैं। गंभीर बात यह है कि बेटी अब गर्भवती है।

ये भी पढ़ें: युवक के प्राइवेट पार्ट पर हमला: धारदार चाकू से किया वार, पत्नी से अवैध संबंध के शक में दिया वारदात को अंजाम

SP बोले- प्रेगनेंसी टर्मिनेशन करवाया जाएगा

एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि पुलिस ने सीएमएचओ से संपर्क कर नाबालिका की प्रेगनेंसी जांच करवाई है। वहीं नियमों के तहत अब सहमति से प्रेगनेंसी टर्मिनेशन करवाया जाएगा। इसके साथ ही किसी एनजीओ के माध्यम से मां-बेटी को मदद की जाएगी। आपको बता दें कि मां और नाबालिग बेटी की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H