प्रदीप मालवीय, उज्जैन। मध्य प्रदेश सरकार के गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Dr. Narottam Mishra) आज उज्जैन पहुंचे और सीधे महाकाल मंदिर जाकर भगवान महाकाल की पूजा अर्चना की। उन्होंने गर्भ ग्रह के बाहर से बाबा महाकाल के दर्शन किए। इस दौरान गृह मंत्री के साथ आई नेताओं की भीड़ के कारण कुछ देर के लिए मंदिर में व्यवस्था में प्रभावित हुई।
इसके बाद मृहमंत्री पं. प्रदीप मिश्रा की कथा स्थल पहुंचे और उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। वहीं गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा- परम पूज्य पं. प्रदीप मिश्रा जी के मुखारविंद से उज्जैन में आयोजित “शिव महापुराण” कथा का श्रवण कर उनसे आशीर्वाद लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
प्रसिद्ध कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज भी मिलने पहुंचे
कथा शुरू होने के पूर्व प्रसिद्ध कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज भी पंडित प्रदीप मिश्रा से मिलने पहुंचे। दोनों महराजों ने एक-दूसरे को शाल पहनाकर स्वागत सम्मान किया। बता दें कि 33 साल के भगवताचार्य अनिरुद्धाचार्य महाराज मूलत: एमपी के दमोह के रिझांवा गांव के रहने वाले हैं। इन्होंने वृंदावन में संस्कृत की शिक्षा ली और इसके बाद कोरोना काल में ऑनलाइन भागवत कथा का प्रवचन शुरू किया। अनिरुद्धाचार्य बयानों को लेकर हमेश सुर्खियों में रहते हैं।
बड़ी संख्या में कथा श्रवण करने पहुंच रहे भक्त
उज्जैन में इस समय पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा सुनने और बाबा महाकाल के दर्शन एक साथ करने को मिल रहे हैं। इसलिए बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे रहे हैं। तपती धूप में कोई सर पर गठरी लिए तो कोई धूप से बचने के लिए छाता लेकर पहुंच रहे हैं। 1 किलोमीटर दूर से वाहन की आवाजाही बंद करने पर ठेले का हो रहा प्रयोग ।
नरसिंहपुर में बेलगाम हुई कार: बाइक को टक्कर मारने के बाद ट्रक से टकराई, हादसे में एक की मौत, 2 घायल
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक