दीपक कौरव, नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर (Narsinghpur) जिले में भीषण हादसा हुआ है। यहां एक तेज रफ्तार कार ट्रक से टकरा गई, हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। दोनों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज जारी है।

Read More : MP में हनुमान जंयती पर पुलिस अलर्ट: इंटेलिजेंस से मिले खुफिया इनपुट, CM ने DGP और मुख्य सचिव से कानून व्यवस्था की ली जानकारी, संवेदनशील जिलों को किया आगाह

हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर बरमान के सतधरा में हुआ है। भोपाल की ओर से आ रही तेज रफ्तार इनोवा कार बाइक को टक्कर मारने के बाद ट्रक से टकरा गई। भीषण हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो लोग घायल हो गए, सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं।

बीजेपी का नारा- अबकी बार 200 पार: हर्राखेड़ा में आयोजित ‘युवा चौपाल’ में शामिल हुए वीडी शर्मा, कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर पार्टी के लिए काम करने की दिलाई शपथ

हादसा इतना भीषण था कि कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रैक्टर से खींचकर कार को ले जाया गया। यह घटना सतधरा के पास पेट्रोल पंप के सामने हुई है। बताया जा रहा है कि कार भोपाल की तरह से आ रही थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Read More : उप सरपंच और पति की दबंगई: महिला सरपंच और उसके पति की जूते चप्पलों से की पिटाई, VIDEO वायरल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus