अजय शर्मा,भोपाल। देश भर में आज हनुमान जन्मोत्सव (Hanuman Jayanti) का त्योहार मनाया जा रहा है. जिसे देखते हुए मध्य प्रदेश में पुलिस और प्रशासन अलर्ट पर है. आज पूरे प्रदेश भर में जुलूस और चल समारोह निकलेंगे. जिस पर पुलिस की पैनी नज़र रहेगी. जिससे कोई अप्रिय घटना और दंगे न हो. क्योंकि देश के कुछ राज्यों में रामनवमी (Ram Navami) के दिन हिंसा हुई थी. हनुमान जयंती इंटेलिजेंस ब्यूरो ने एमपी पीएचक्यू को खुफिया इनपुट भेजा है. अब सीएम, डीजीपी से लेकर हर स्तर के अधिकारी-कर्मचारी अलर्ट मोड पर हैं.

सीएम ने डीजीपी और मुख्य सचिव से बात

सीएम शिवराज (CM Shivraj) ने डीजीपी सुधीर सक्सेना (DGP Sudhir Saxena) और मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस से कानून व्यवस्था को लेकर की बात की है. प्रदेश में हर संवेदनशील इलाकों निगरानी करने और जुलूस के वक्त किसी भी तरीके का उपद्रव करने पर सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं. डीजीपी ने मध्य प्रदेश के सुरक्षा इंतजामों को लेकर सीएम शिवराज को जानकारी दी.

पीएचक्यू को मिले इंटेलिजेंस इनपुट, डीजीपी ने संवेदनशील जिलों को किया आगाह

कानून व्यवस्था को देखते हुए डीजीपी सुधीर सक्सेना (DGP Sudhir Saxena) सुबह से एक्टिव मोड़ में है. मध्य प्रदेश के संवेदनशील इलाकों के आधा दर्जन एसपी से डीजीपी ने खुद की बातचीत की है. इंटेलिजेंस रिपोर्ट के बाद डीजीपी ने संवेदनशील जिलों के पुलिस अधिकारियों से कानून व्यवस्था को लेकर बात की. इंटेलिजेंस ब्यूरो ने एमपी पीएचक्यू को इंटेलिजेंस इनपुट भेजा था. संवेदनशील जिलों को लेकर आगाह किया था. हनुमान जयंती के जुलूस और अतिरिक्त फोर्स को लेकर बीजेपी ने बड़े पुलिस अधिकारियों से बात की है.

ड्रोन से रखी जा रही पैनी नजर

भोपाल पुलिस भी हनुमान जयंती पर अलर्ट मोड पर है. हनुमान जयंती यात्रा को लेकर संवेदनशील इलाकों में पुलिस की पैनी नजर है. जहांगीराबाद पुलिस ने ड्रोन के जरिए रोड का जायजा लिया. जिन इलाकों से यात्रा निकलेगी, वहां जहांगीराबाद पुलिस ने सुरक्षा के व्यवस्था देखते हुए ड्रोन से जायजा लिया. जहांगीराबाद, शब्बन चौराहा, जिंसी चौराहा, बरखेड़ी, लिली टॉकीज़ में पुलिस का पैदल मार्च चल रहा है. दुकानदार और रहवासियों से भी पुलिस ने चर्चा की. करीब 1 हजार पुलिस कर्मी सिर्फ हनुमान जयंती के आयोजनों में लगे हैं. ओल्ड भोपाल में निकलने वाले जुलूस के लिए फिक्स पॉइन्ट लगाए गए. शहर में 15 से 20 छोटे-बड़े जुलूस निकलने है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus