Rajasthan News: राजस्थान में लोकसभा चुनाव 2024 का मतदान संपन्न हो गया है। प्रदेश की 12 सीटों पर पहले चरण में 19 अप्रैल तो शेष बची 13 लोकसभा सीटों पर शुक्रवार 26 अप्रैल को वोटिंग हुई। शुक्रवार को प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुई, जो शाम 6 बजे तक चली।

bhajanlal sharma

प्रदेश में लोकसभा चुनाव की समाप्ति के तुरंत बाद राजधानी जयपुर में भाजपा की एक बैठक बुलाई गई। इस बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित प्रदेश के कई पार्टी नेता शामिल हुए।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने चुनाव में लगी टीम से फीडबैक भी लिया। इस दौरान सीएम ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि प्रदेश में वोटिंग कैसी भी हो, वो बीजेपी के पक्ष में हैं। सीएम ख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए जनता जनार्दन ने अपने मत का सदुपयोग किया है।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें