अजय नीमा, उज्जैन। Madhya Pradesh उज्जैन नगर निगम के वार्ड क्रमांक 41 में क्षेत्रवासियों का गुस्सा मंगलवार को फूट पड़ा। मूलभूत सुविधाओं को लेकर लंबे समय से चली आ रही समस्याओं से परेशान नागरिकों ने पार्षद पुरुषोत्तम मालवीय के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान “नगर निगम हाय-हाय” और “पार्षद मुर्दाबाद” के नारे भी लगाए गए।
वार्ड क्रमांक 41 में पार्षद के खिलाफ लोगों में आक्रोश है। स्थानीय लोगों का कहना है कि वे काफी समय से पार्षद को अपनी समस्याओं से अवगत करा रहे हैं, लेकिन हर बार उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिला है। क्षेत्र में डाली गई पानी की पाइपलाइन खुले में और नालियों के बीच से निकाली गई है। पाइपलाइन फूटने की स्थिति में नालियों का गंदा पानी सप्लाई लाइन में मिल रहा है, जिससे कई लोग बीमार हो रहे हैं।
ये भी पढ़ें: सरकारी दफ्तर में थूक जिहाद! कर्मचारी पर बदतमीजी-धमकी और आपत्तिजनक हरकत करने का आरोप, CEO तक पहुंचा मामला
क्षेत्रवासियों ने बताया कि कॉलोनी की नालियों में लंबे समय से गंदगी फैली हुई है, लेकिन कोई भी सफाई कर्मचारी सफाई के लिए नहीं आता। इस संबंध में कई बार पार्षद को जानकारी देने के बावजूद वे न तो मौके पर पहुंचे और न ही समस्या के समाधान के लिए कोई ठोस कदम उठाया गया। परेशान महिलाओं और पुरुषों ने एकजुट होकर नगर निगम प्रशासन और पार्षद के खिलाफ प्रदर्शन किया और जल्द से जल्द समस्याओं के निराकरण की मांग की है। अब देखना होगा कि आमजन की समस्या का कब तक निराकरण होता है।
ये भी पढ़ें: बिजली विभाग की टीम और उपभोक्ता में छीना-झपटीः खाली हाथ लौटे कंपनी के कर्मचारी, जानिए क्या है मामला

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


