उज्जैन। मध्य प्रदेश में निकाय चुनाव के पहले चरण की मतगणना खत्म हो गई है. उज्जैन नगर निगम में कुल 54 वार्ड है. बीजेपी से मुकेश टटवाल और कांग्रेस महापौर प्रत्याशी महेश परमार हैं. महेश परमार वर्तमान विधायक भी हैं. यहां दोनों में सीधा मुकाबला था. बीजेपी प्रत्याशी ने कांग्रेस प्रत्याशी को करारी शिकस्त दी है.

जिला निर्वाचन अधिकारी और उज्जैन कलेक्टर ने जीत की घोषणा कर दी है. भाजपा प्रत्याशी मुकेश टटवाल 930 वोटों से जीत गए हैं. कांग्रेस महेश परमार को 133358 मत मिले हैं. वहीं बीजेपी प्रत्याशी मुकेश टटवाल को 134094 वोट मिले हैं.

बुरहानपुर नगर निगम RESULTS: MP में बीजेपी का खुला खाता, माधुरी पटेल की हुई जीत, सीएम ने दी बधाई, जानिए पूरी अपडेट…

महापौर प्रत्याशी की जीत के दावे को लेकर मतगणना केंद्र पर जमकर हंगामा हुआ है. पहले भाजपा प्रत्याशी मुकेश टटवाल की जीत की सभी ने बधाई दी. इसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार ने भी अपने जीत का दावा किया है. प्रशासनिक अधिकारियों के साथ गहमागहमी का माहौल बन गया है. दोनों पक्षों ने जमकर की नारेबाजी करते हुए हंगामा किया. महापौर के दोनों प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं.

खंडवा नगर निगम RESULT : बीजेपी मेयर प्रत्याशी अमृता अमर यादव ने दर्ज की जीत, 19763 मतों से दी पटखनी, 50 में से 29 वार्डों में BJP का कब्जा

कांग्रेस महापौर प्रत्याशी महेश परमार

महेश परमार पिता मांगीलाल परमार. जन्म 20 मई 1979. शैक्षणिक योग्यता एमए (समाजशास्त्र), एलएल. बी. व्यवसाय कृषि एवं अभिभाषक, वर्तमान तराना विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 214 से विधायक हैं. पूर्व में जिला पंचायत अध्यक्ष रहे हैं. उज्जैन जिले में डॉ. मोहन यादव उच्च शिक्षा मंत्री हैं. प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा है.

25 साल बाद जबलपुर निगम में कांग्रेस का कब्जा: जगत बहादुर ने 44 हजार वोटों से BJP को चटाई धूल, 42 पार्षद जिताकर भी हार गई भाजपा, जानिए कैसे खा गई गच्चा ?

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus