खंडवा। महापौर पद पर बीजेपी की अमृता यादव ने जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने कांग्रेस की आशा मिश्रा को 19763 वोटों से शिकस्त दी है.

आंकड़ों पर नजर डालें तो बीजेपी प्रत्याशी अमृता अमर यादव को 51916 वोट मिले हैं. इसी तरह-

कांग्रेस की आशा मिश्रा को 32153 वोट मिले हैं.

AAP उम्मीदवार की वंदना सोनी को 1994 मत मिले.

AIMIM प्रत्याशी फातिमा को 9601 वोट हासिल हुए.

वहीं अन्य को 617 वोट मिले हैं.

50 वार्डों के नतीजे

यहां पूरे 50 वार्डों के नतीजे सामने आ गए हैं. जिसमें 29 वार्डों में BJP की जीत हो गई है. वहीं 12 वार्डों में कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. इसी तरह 8 वार्डों में निर्दलीय पार्टियों ने कब्जा कर लिया है. वहीं एक वार्ड में AIMIM प्रत्याशी ने जीत दर्ज कर ली है.

खंडवा में कुल 50 वार्ड

खंडवा में कुल 50 वार्ड हैं. यह मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच है. लेकिन आम आदमी पार्टी और AIMIM दोनों ने ही राजनीतिक दलों का समीकरण बिगाड़ा है. खंडवा शहर में मुख्य मुद्दा नर्मदा जल योजना यानी पानी का रहा है. शहर में ना रिंग रोड है ना बायपास है. चुनाव में यह मुद्दा भी खूब गर्माया है. खंडवा जिले की हरसूद विधानसभा से वन मंत्री विजय शाह यहां से विधायक हैं. बीजेपी की फायर ब्रांड नेता उषा ठाकुर जिले की प्रभारी मंत्री है.

आशा मिश्रा की राजनीतिक पृष्ठभूमि

खंडवा में कांग्रेस प्रत्याशी आशा मिश्रा विश्वकर्मा के ससुर वीरेंद्र मिश्रा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं. वह कांग्रेस के कई अहम पदों पर रहे चुके हैं. साथ ही वे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के करीबी माने जाते हैं. वहीं आशा मिश्रा के पति एक बार के पार्षद के साथ कांग्रेस के विभिन्न पदों पर रह चुके हैं.

अमृता यादव का राजनीतिक बैकग्राउंड

भारतीय जनता पार्टी की अमृता अमर यादव का भी राजनीतिक अनुभव काफी लंबा है. अमृता अमर यादव अशोकनगर में सरपंच पद पर रह चुकी हैं. इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा के विभिन्न पदों पर भी रहकर काम कर चुकी हैं. उनके ससुर हुकुमचंद यादव खंडवा विधानसभा से चार के विधायक रह चुके हैं. इसके साथ अमृता अमर यादव के पति अमर यादव निगम अध्यक्ष के पद पर रह चुके हैं.

विष्णुदत्त शर्मा ने अमृता यादव को ट्वीट कर दी बधाई

खंडवा में मिली जीत को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा कि-

खण्डवा से @BJP4MP महापौर प्रत्याशी श्रीमती अमृता यादव को विजयी होने पर बधाई. पूर्ण विश्वास है कि आपके नेतृत्व में खण्डवा शहर विकास पथ पर तीव्र गति से आगे बढ़ेगा.

भाजपा पर पुनः विश्वास जताने के लिए सभी मतदाताओं का धन्यवाद और क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई.

हरनगरभाजपा

इसे भी पढ़ें : सतना नगर निगम RESULT LIVE : मतगणना जारी, मेयर पद के लिए बीजेपी के योगेश ताम्रकार आगे