सतना। सतना नगर निगम में चौथी बार कमल खिला है. सतना नगर निगम के महापौर भाजपा प्रत्याशी योगेश ताम्रकार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी और कांग्रेस के वर्तमान में विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा को 24816 वोटों से शिकस्त दी है. वहीं सतना में 20 कांग्रेस के और 20 भाजपा के पार्षदों ने जीत दर्ज की है.

योगेश ताम्रकार को करीब 62338 वोट मिले हैं. वहीं कांग्रेस के सिद्धार्थ कुशवाहा को 38376 वोट मिले. वहीं बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार अहमद को करीब 25200 वोट मिले हैं.

भाजपा उम्मीदवार की जीत की खबर लगते ही मतगणना स्थल में भाजपा कार्यकर्ता और समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा और जश्न का दौर शुरू हो गया है. नतीजों के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी के 20 पार्षद, कांग्रेस के 20 और बहुजन समाज पार्टी का 1 और निर्दलीय की ओर से 4 पार्षद जीते हैं. अपनी जीत के बाद महापौर योगेश ताम्रकार ने सतना के विकास को लेकर कई वादे और दावे किए हैं.

सतना से विधायक हैं कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धार्थ कुशवाहा

वहीं सतना महापौर के लिए कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धार्थ कुशवाहा हैं. सिद्धार्थ कांग्रेस से सतना विधायक भी हैं. 2018 के विधानसभा चुनाव में सिध्दार्थ ने अपने निकटम प्रतिद्वंदी भाजपा नेता शंकर तिवारी को 12 हजार से ज्यादा मतों से हराया था. मेयर की टिकट पक्की होने के बाद कमलनाथ ने इन्हें मप्र कांग्रेस पिछड़ा वर्ग का प्रदेश अध्यक्ष भी नियुक्त कर दिया. सिद्धार्थ कुशवाहा पूर्व सतना सांसद दिवंगत सुखलाल कुशवाहा के बेटे हैं. सुखलाल कुशवाहा ने कांग्रेस के कद्दावर नेता अर्जुन सिंह को सतना में 1991 के लोकसभा चुनाव में पटकनी दी थी.

विंध्य के प्रतिष्ठित व्यापारी हैं योगेश

यहां भाजपा की ओर से योगेश ताम्रकार सतना नगर पालिक क्षेत्र के लिए मेयर प्रत्याशी हैं. ये पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष भी हैं. योगेश विंध्य के प्रतिष्ठित कारोबारी हैं. प्रदेश के महापौर प्रत्याशियों में इंदौर से कांग्रेस के कैंडिडेट संजय शुक्ला के बाद प्रदेश के दूसरे नंबर के करोड़पति प्रत्याशी हैं योगेश ताम्रकार. इनके पिता शंकर प्रसाद ताम्रकार लंबे समय तक आरएसएस से जुड़े रहे. योगेश स्वयं आरएसएस के कार्यकर्ता हैं.

इसे भी पढ़ें : MP ELECTION RESULT : सांसदों के साथ दिल्ली से परिणामों पर नजर रख रहे प्रदेश अध्यक्ष शर्मा, एक जीत के साथ 6 सीटों पर BJP आगे