पीयूष जायसवाल, नागदा (उज्जैन)। उज्जैन के नागदा में भारी बारिश में बड़ा हादसा टल गया। दरअसल, कार सवार दो लोग पुलिया पार करने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन तेज बहाव की वजह से कार बीच में ही फंस गई और बहने लगी। हालांकि वहां मौजूद लोगों ने कार सवार लोगों की जान बचा ली।

नागदा में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं। इसी बीच खाचरौद तहसील के पचलसी गांव में शनिवार रात बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जानकारी के अनुसार, गांव की पुलिया पर नाले का पानी तेजी से बह रहा था। इसी दौरान एक आल्टो कार में सवार दो लोगों ने जोखिम उठाते हुए पुलिया पार करने की कोशिश की। लेकिन तेज बहाव के कारण कार बीच में ही फंस गई।

ये भी पढ़ें: हलवे से बिगड़ी हालत: नकली घी से बना हलवा खाने से 100 से ज्यादा लोग बीमार, मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम और एसडीएम

स्थिति गंभीर होती देख गांव के कुछ युवाओं ने मुस्तैदी दिखाई और दोनों व्यक्तियों को समय रहते कार से सुरक्षित बाहर निकाल लिया। प्रत्यक्षदर्शी पवन आंजना ने बताया कि ग्रामीणों ने पहले ही कार सवारों को चेताया था कि पुलिया पार करना खतरनाक है, लेकिन उन्होंने किसी की बात नहीं मानी। गनीमत रही कि कोई अप्रिय घटना नहीं घटी। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और रेस्क्यू का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। गांव पचलसी के जांबाज़ युवाओं की इस साहसिक पहल की चारों ओर तारीफ की जा रही है।

ये भी पढ़ें: फैक्ट्री कर्मचारी का झाड़ियों में मिला कंकाल: 4 अगस्त से था लापता, मृतक के परिजनों ने जताई ये आशंका

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H