अजय नीमा, उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में झाड़ फूंक का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। दहां एक महिला के शरीर में भूत प्रेत का साया बताकर उसे लोहे की जंजीरों से पीटा, हथेलियों पर जलती हुई बाती रखकर गर्म सिक्के से कपाल जलाया। ढाई घंटे की प्रताड़ना के बाद महिला बेहोश हुई तब जाकर उसे छोड़ा गया। पीड़ित शादीशुदा महिला को लड़की होने पर उसके पति ने भी यह कहकर छोड़ दिया था कि लड़का चाहिए।
झाड़ू फूंक करने वाले महिला के ही रिश्तेदार
दरअसल, यह हृदय विदारक घटना उज्जैन से 70 किलोमीटर दूर खाचरोद तहसील के गांव श्रीवच की है। उज्जैन शहर के जूना सोमवारिया क्षेत्र में रहने वाली उर्मिला चौधरी (22) की अक्सर तबीयत खराब रहती थी। वह अगरबत्ती कारखाने में काम करने जाती है। रिश्तेदारों ने बताया कि उस पर भूत प्रेत का साया है, इसलिए झाड़-फूंक करवाना चाहिए। महिला के पिता थाना खाचरोद के गांव श्रीवच में रहते हैं, इसलिए रिश्तेदारों ने उसे झाड़ फूंक के लिए गांव में ही बुलाया। महिला उर्मिला चौधरी अपनी मां हंसा बाई के साथ नवरात्रि की सप्तमी दिनांक 29 सितंबर को गांव पहुंची। गांव में झाड़ू फूंक करने वाले भी उसी के रिश्तेदार थे। महिला को एक कमरे में ले जाया गया। उस कमरे में भगवान की कई सारी तस्वीर थी।
ये भी पढ़ें: तुम्हारी नौकरी खा लेंगे… नशे में पंचायत भवन पहुंचा पूर्व सरपंच का बेटा, महिला पटवारी के साथ किया ऐसा काम, VIDEO हो गया वायरल
चुड़ैल लग गई है…
उर्मिला चौधरी ने पुलिस को बताया कि वह जब कमरे के अंदर थी तब वहां सुगा बाई नाम की एक महिला चुनरी ओढ़कर आई, उसके एक हाथ में खप्पर और एक हाथ में तलवार थी और उसने यह कहा कि मुझे चुड़ैल लग गई है। मैंने उसे कई बार मना किया कि मुझे कोई तकलीफ नहीं है, लेकिन उसने एक न सुनी। कुछ और रिश्तेदार भी थे जो खुद को ओझा बता रहे थे। महिला और दो पुरुष झाड़ फूंक का काम करते थे। इसके अलावा पांच अन्य पुरुष इस कार्य में उनका साथ दे रहे थे। झाड़ फूंक करने वालो ने महिला के सिर पर जंजीर से वार किया, उल्टी तलवार से पीठ पर मारा, नाड़े की जलती हुई बाती को हथेलियां पर रख दिया, गर्म सिक्का कपाल पर चिपका दिया।

चिल्लाती-तड़पती रही लेकिन किसी ने न सुनी
इस घटना से उर्मिला बुरी तरह जल गई, वह चिल्लाती रही तड़पती रही लेकिन किसी ने नहीं सुनी। रात 9:30 बजे से रात 12:00 बजे तक उसे प्रताड़ना दी गई। जब वह बेहोश हुई तब उसे छोड़ा गया। अगले दिन सुबह गांव के ही उपसरपंच ने मदद की और उसे शहर लेकर आए। ज्यादा तबीयत खराब होने के कारण महिला पुलिस थाने नहीं जा सकी। आज गुरुवार को उर्मिला चौधरी अपनी मां के साथ महिला थाने पहुंची और पूरी घटना बताई।
ये भी पढ़ें: करवा चौथ पर साड़ी नहीं दिलाने पर झगड़ा: सूट पहनने वाली पत्नी ने पति से की थी Saree की डिमांड, थाने पहुंचा मामला और फिर…
3 आरोपी गिरफ्तार, 5 की तलाश जारी
इस घटना के संबंध में एसपी प्रदीप शर्मा को जानकारी लगी तो उन्होंने तत्काल सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। मामले में पुलिस ने कुल आठ आरोपियों पर बीएनएस की धारा 115 (2), 118 (1) और 3(5) में प्रकरण दर्ज किया। पुलिस टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गांव के लिए रवाना हुई। कुल आठ आरोपियों में से तीन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आठ आरोपियों में संतोष चौधरी, कान्हा चौधरी, राजू चौधरी, रितेश चौधरी, कान्हा भील, कान्हा पिता मांगीलाल, मनोहर और सुगाबाई शामिल है।
6 साल पहले हुई थी शादी, एक लड़की भी, लेकिन पति ने छोड़ दिया
महिला थाना प्रभारी लीला सोलंकी ने बताया कि एसपी प्रदीप शर्मा के निर्देश पर महिला को इलाज के लिए शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसे गंभीर चोट आई है, जलने के भी निशान है। पुलिस टीम गांव भेजी थी। जहां से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। आपको बता दें कि उर्मिला की शादी 6 वर्ष पहले गौतमपुरा में हुई थी। उसे 2 साल की एक लड़की भी है। पति ने उसे केवल यह कह कर छोड़ दिया कि उसे लड़के की आवश्यकता थी, लड़की क्यों हुई ? फिलहाल उर्मिला अब अपनी मां के साथ उज्जैन में रहती है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें