अजय नीमा, उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक युवक सांप लेकर अस्पताल पहुंच गया। हाथ में सांप देखकर डॉक्टर भी दंग रह गए। हॉस्पिटल में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। आइए जानते है आखिर पूरा मामला क्या है।

यह पूरी घटना उज्जैन के चरक अस्पताल की है। जानकारी के मुताबिक, शास्त्री नगर के रहने वाले टैक्सी ड्राइवर सागर चौधरी को देर रात एक सांप ने काट लिया था। इलाज के लिए वह सांप को अपने साथ अस्पताल लेकर पहुंचा, ताकि डॉक्टर को दिखा सके कि उसे किस सांप ने काटा है।

ये भी पढ़ें: इंदौर में बड़ा हादसा: पानी भरे गड्ढे में डूबे तीन बच्चे, परिजनों में मचा कोहराम

सागर के हाथ में सांप देखकर डॉक्टर भी दंग रह गए। करीब तीन फीट लंबा स्नैक देख अस्पताल में अफरा तफरी मच गई और स्टाफ भी डर गया। इसके बाद सागर चौधरी से सांप को बाहर छोड़ने के लिए कहा गया। वहीं प्राथमिक इलाज के बाद सागर को अस्पताल में भर्ती किया गया, हालांकि वह सुबह ही डिस्चार्ज लेकर चले गया। सागर ने बताया कि उसने यह कदम गुस्से में आकर उठाया था।

ये भी पढ़ें: बीजेपी नेता की PM- CM से गुहारः न्याय दिला दीजिए, आत्महत्या ही अब आखिरी रास्ता, जानिए क्या है मामला

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H