देहरादून। आगामी केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव और निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस तैयारियाें में जुट गई है। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। सितंबर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे उत्तराखंड आ सकते हैं। जानकारी के मुताबिक, 15 से 20 सितंबर के बीच उनका दौरा प्रस्तावित है।
इस संबंध में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा का कहना है कि राहुल गांधी देशभर में अलग-अलग राज्यों का दौरा कर रहे हैं। इसके तहत सितंबर महीने में राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे का उत्तराखंड का दौरा प्रस्तावित है। हाईकमान से इसकी सहमति मिल चुकी है। 15 से 20 सितंबर के बीच में उत्तराखंड आ सकते हैं।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से देहरादून में जनसभा कराने की तैयारी की जा रही है। बदरीनाथ और मंगलौर विस उपचुनाव में कांग्रेस की जीत पर राहुल गांधी ने करन माहरा की पीठ थपथपाई। राहुल ने पत्र जारी कर दोनों सीट पर मिली जीत पर प्रशंसा करते हुए उम्मीद जताई कि भविष्य में कांग्रेस की नीतियों को घर-घर पहुंचाएंगे।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक