नई दिल्ली। भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी दाऊद इब्राहिम को ब्रिटेन सरकार ने तगड़ा झटका दिया है. यहां दाऊद की करीब 45 हजार करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त कर ली गई है. इसे भी मोदी सरकार के प्रयासों की जीत बताई जा रही है. बता दें कि इससे पहले भी ब्रिटेन सरकार ने केंद्र सरकार के कहने पर दाऊद की 15 हजार करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की थी.
मुंबई के 1993 बम धमाकों के मास्टरमाइंड दाऊद इब्राहिम को भारत सरकार कई सालों से गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है. लेकिन वो पाकिस्तान में रह रहा है और पाक सरकार पर दाऊद को प्रश्रय देने का आरोप है.
ब्रिटेन सरकार के राजस्व विभाग ने अगस्त में एक लिस्ट जारी की थी, जिसमें दाऊद के 3 ठिकाने और 21 फर्जी नामों का जिक्र है. दरअसल दाऊद प्रॉपर्टी फर्जी नामों से खरीदता था. पाकिस्तान में इसके 3 पते हैं.
लंदन में दाऊद ने करोड़ों रुपए के होटल, मॉल और घर खरीदे थे. जिसमें से यहां के हर्बर्ट रोड पर 35 करोड़, स्पिटल स्ट्रीट पर होटल, रोहैम्पटन में कमर्शियल बिल्डिंग समेत कई जगहों पर बड़े होटल, घर और दूसरी संपत्तियां हैं. लंदन के वार्विकशायर में दाऊद के होटल और मिडलैंड में कई घर हैं.
दुनिया के कई देशों में दाऊद की संपत्ति
बताया जाता है कि दाऊद इब्राहिम की संपत्ति दुनिया के कई देशों में है. हालांकि उसने सबसे ज्यादा निवेश भारत, लंदन और दुबई में कर रखा है.