डोईवाला। राजधानी देहरादून के डोईवाला के लालतप्पड़ में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां एक चलती रोडवेज बस में अचानक आग लग गई। बस चालक कुछ कर पाते कि उससे पहले आग धीरे-धीरे पूरे बस में फैल गई। पल भर में आग ने पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में लिया।
ड्राइवर को सूझ-बूझ से बची जान
बताया जा रहा है कि यह पूरी घटना सुबह के तकरीबन चार बजे का है। जहां लालतप्पड़ साईं मंदिर के पास चलती बस में अचानक आग लग गई। आग देखते ही देखते पूरी गाड़ी में फैल गई। जिसकी जानकारी लगते ही ड्राइवर ने हिम्मत दिखाई और बस को साइड में लगाया और सभी सवारियों को एक-एक करके नीचे उतारा। घटना से मौके पर चीख पुकार मच गई।
READ MORE: भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के आजीवन सदस्य बने सीएम धामी, संस्था की भूमिका को सराहा
आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि बस में ड्राइवर समेत कुल 15 लोग सवार थे। गाड़ी उत्तराखंड के लोहाघाट से देहरादून आ रही थी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


