देहरादून. नवनियुक्त अपर पुलिस महानिदेशक कारागार अभिनव कुमार ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से समस्त अधीनस्थ कारागार अधीक्षकों की बैठक ली. अपर पुलिस महानिदेशक कारागार ने बैठक में कहा कि कार्यभार संभालते समय मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड पुष्कर सिंह धामी द्वारा स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए थे कि एक आधुनिक, प्रभावशाली और चुस्त-दुरुस्त जेल विभाग उनकी सरकार की प्राथमिकता है और इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए जेल विभाग को यथा संभव सभी संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे.
बता दें कि अपर पुलिस महानिदेशक कारागार ने सभी कारागार अधिकारियों को कारागार की प्रमुख समस्याओं और कारागार प्रशासन के लिए महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए. बैठक में कारागार अधीक्षकों द्वारा अवगत कराई गई समस्याओं और दिए गए सुझावों पर विचार करते हुए अपर पुलिस महानिदेशक कारागार ने आवश्यक निर्देश जारी किए. उन्होंने कारागार विभाग का कैडर रिव्यू करने, नए वाहनों का क्रय करने, नवीन आपराधिक कानूनों के अनुसार बन्दियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से पेशी और रिमांड कराए जाने की व्यवस्था करने, सभी कारागार अधिकारियों का वार्षिक स्वास्थ्य परीक्षण कराए जाने का सुविचारित प्रस्ताव तैयार किये जाने के निर्देश दिए.
इसे भी पढ़ें- 1 लड़की, 5 लड़के और फिर…19 साल की युवती को जंगल उठा ले गए दरिंदे, मिटाई हवस की भूख, उसके बाद…
अपर पुलिस महानिदेशक कारागार द्वारा सभी कारागार अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि किसी भी कारागार से कोई भी अपराधी किसी भी आपराधिक गतिविधि का संचालन न करने पाए और कारागार को किसी भी दशा में अपराधियों की शरणस्थली न बनने दिया जाए.
अपर पुलिस महानिदेशक कारागार ने सभी कारागार अधिकारियों को निर्देश दिए कि कारागारों में निरुद्ध बन्दियों को सम्बन्धित माननीय न्यायालयों में नियत तिथि को प्रस्तुत किया जाए. बन्दी को माननीय न्यायालय में नियत तिथि पर प्रस्तुत करने में यदि कोई चूक या लापरवाही होती है और इससे शासन या कारागार मुख्यालय के समक्ष कोई अप्रिय स्थिति उत्पन्न होती है तो सम्बन्धित कारागार प्रभारी के विरुद्ध समुचित कार्रवाई की जाएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें