अल्मोड़ा. जनपद में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां एक तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर खाईं में जा गिरी. घटना में बस सवार 7 यात्रियों की मौत हो गई है. वहीं कई लोग घायल बताए जा रहें है. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया.
इसे भी पढ़ें- जंगल में कांड हो गया! पेड़ के नीचे झाड़ियों में खून से लथपथ मिली युवती की लाश, मर्डर मिस्ट्री सुलझाने में जुटी खाकी
बता दें कि घटना भिकियासैंण इलाके के शिलापनी में उस वक्त घटी, जब यात्रियों को लेकर एक बस भिकियासैंण से रामनगर जा रही थी. इसी दौरान बस चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस सीधे खाईं में जा गिरी. हादसे में बस के परखच्चे उड़ गए. वहीं बस सवार 7 लोगों की जान चली गई. वहीं 12 यात्री घायल हुए हैं.
इसे भी पढ़ें- ‘भाजपा यदि जन आक्रोश से…’, अंकिता भंडारी केस को लेकर हरीश रावत ने सरकार को दी नसीहत, जानिए ऐसा क्या कहा ?
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया. घायलों को इलाज के अस्पताल भिजवाया गया है. फिलहाल मृतकों और घायलों की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


