देहरादून. 30 अप्रैल से चारधाम यात्रा (Chardham Yatra 2025) की शुरुआत हो रही है. जिसमें यमुनोत्री और गंगोत्री के कपाट 30 अप्रैल को ही खुलेंगे. वहीं 2 मई को बाबा केदारनाथ धाम के कपाट खुलेंगे. इसके बाद 4 मई को भगवान बद्री विशाल के मंदिर (बद्रीनाथ धाम) के कपाट भक्तों के लिए खोल दिए जाएंगे. जिसे लेकर आईजी गढवाल रेंज ने अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के बाद चारधाम कंट्रोल रूम के दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. जिस पर श्रद्धालु फोन कर यात्रा के दौरान होने वाली समस्याओं का हल पा सकते हैं.

इसे भी पढ़ें- उत्तराखंड के लोगों को मिली बड़ी राहत, स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में उठाया बड़ा कदम, 45 विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति

आईजी गढ़वाल रेंज राजीव स्वरूप ने सभी अधिकारियों को बेहतर कार्य करने की हिदायत दी है. श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए 12 हेल्प डेस्क बनाए गए हैं. साथ ही दो हेल्पलाइन नंबर दिए गए हैं. जिन पर श्रद्धालु कभी भी फोन कर अपनी समस्या का समाधान पा सकेंगे.

इसे भी पढ़ें- ‘चारधाम यात्रा उत्तराखण्ड की लाइफ लाइन’, CM धामी का बड़ा बयान, कहा- सुरक्षित, सुव्यवस्थित और सुगम यात्रा के लिए हर संभव प्रयास किए

ये हैं हेल्पाइन नंबर

9897846203 और 0135-2714484