देहरादून. धामी सरकार ने रजत जयंती के पहले तीन और चार नवंबर को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है. विधानसभा के विशेष सत्र से पहले रूपरेखा को लेकर सीएम धामी ने मुख्य सेवक सदन में भाजपा विधानमंडल दल की बैठक के दौरान मंत्रीगणों और विधायकगणों के साथ महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श किया.

इसे भी पढ़ें- आदि कैलाश से शुरू हुई 60 किमी. लंबी अल्ट्रा रन मैराथन, 22 राज्यों के 700 से अधिक धावकों ने लिया हिस्सा, CM धामी ने कहा- ये उत्तराखंड के लिए…

बता दें कि मंत्रियों और विधायकों से बात करते हुए सीएम धामी ने कहा, रजत जयंती वर्ष के इस ऐतिहासिक सत्र में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का अभिभाषण होना हम सभी के लिए गर्व और प्रेरणा का विषय है. उत्तराखंड राज्य निर्माण के 25 वर्षों की यह यात्रा राज्य आंदोलनकारियों के सपनों के अनुरूप विकास और जनकल्याण के मार्ग पर निरंतर आगे बढ़ने को समर्पित रही है.

इसे भी पढ़ें- आने वाली पीढ़ियों को इस बात का ज्ञान भी नहीं रह जाएगा… हरीश रावत ने रामलीला के तर्जों के संरक्षण का उठाया मुद्दा, शासन से की ये मांग

आगे सीएम धामी ने कहा, पिछले चार वर्षों में हमारी सरकार ने उत्तराखंड को सुशासन, विकास, युवा कल्याण और नवाचार के क्षेत्र में अग्रणी बनाया है, हमारी नीतियां अन्य राज्यों के लिए भी प्रेरणा बन रही हैं.