देहरादून. जन–जन की सरकार, जन–जन के द्वार कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश में सुशासन की एक नई मिसाल स्थापित हो रही है. धामी सरकार स्वयं जनता के बीच पहुंचकर उनकी समस्याओं को सुन रही है और उनका समाधान सुनिश्चित कर रही है.

इसे भी पढ़ें- बेटी अंकिता को न्याय तभी मिलेगा जब…उर्मिला और सुरेश राठौड़ सुरक्षा को लेकर हरीश रावत ने जाहिर की चिंता, जानिए ऐसा क्या कहा?

सीएम धामी ने आंकड़ा पेश करते हुए कहा, एक ही दिन में प्रदेश के 13 जनपदों में आयोजित 204 जनसेवा शिविरों में 1,35,194 नागरिकों ने सहभागिता की. इस दौरान 12,776 शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया गया तथा 19,734 नागरिकों ने विभिन्न प्रमाण पत्रों के लिए आवेदन कर सरकारी सेवाओं का लाभ प्राप्त किया.

इसे भी पढ़ें- अंकिता भंडारी केस से किसी VIP का कनेक्शन नहीं : भ्रामक सूचनाओं के बीच सामने आई उत्तराखंड पुलिस, कर दिया दूध का दूध और पानी का पानी!

आगे सीएम धामी ने कहा, यह पहल इस बात का प्रमाण है कि उत्तराखंड में शासन अब केवल कार्यालयों तक सीमित नहीं, बल्कि हर नागरिक के द्वार तक पहुंचने वाली संवेदनशील और जवाबदेह व्यवस्था बन चुका है.