देहरादून. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार के कार्यकाल में लिए गए निर्णयों और नीतियों पर विचार-विमर्श कार्यक्रम “धामी सरकार के चार वर्ष: उपलब्धियाँ” शीर्षक से हल्द्वानी में आयोजित किया गया. इस चर्चा में विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपतियों, शिक्षाविदों एवं जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया.

इसे भी पढ़ें- धरती ने उगली लाशः आपदा के 2 महीने बाद मलबे से मिली 2 लाश, इलाके में मचा हड़कंप, कुदरत ने ढाया था कहर

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. (डॉ.) प्रदीप जोशी, अध्यक्ष, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) एवं पूर्व अध्यक्ष, संघ लोक सेवा आयोग (UPSC), ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में उत्तराखण्ड ने 4 वर्षों में विकास, सुशासन और संवेदनशील प्रशासन का नया अध्याय लिखा है. उन्होंने नकल विरोधी कानून और समान नागरिक संहिता (UCC) को राज्य और देश के लिए बेहद महत्वपूर्ण निर्णय बताया.

उन्होंने कहा कि जहां युवा अपनी समस्याओं को लेकर आंदोलन कर रहे थे, वहां स्वयं पहुंचकर उनकी बात सुनने वाले सीएम पुष्कर सिंह धामी पहले मुख्यमंत्री हैं. उन्होंने शिक्षा सुधारों की सराहना करते हुए स्मार्ट क्लास और डिजिटल शिक्षा के विस्तार को धामी सरकार की दूरदर्शी सोच का परिणाम बताया.

इसे भी पढ़ें- बिहार चुनाव के बीच हरीश रावत का तंज, कहा- सुप्रीम कोर्ट की सजगता, चुनाव आयोग की निष्पक्षता…

वक्ताओं ने राज्य में तीर्थाटन मार्गों के चौड़ीकरण, चारधाम यात्रा के सुचारू संचालन, ऑल वेदर रोड प्रोजेक्ट, स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार, महिला सशक्तिकरण, MSME प्रोत्साहन, स्टार्टअप योजनाओं और डिजिटल शासन की दिशा में धामी सरकार की उपलब्धियों की सराहना की. इस मौके पर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के भाषणों के अंश पर संकलित पुस्तक का विमोचन भी किया गया.