देहरादून. नए प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के स्वागत कार्यक्रम में पूर्व सीएम हरीश रावत का बड़ा सामने आया है. पूर्व सीएम ने अपनी पार्टी के नेता और भाजपा के नेताओं पर करारा हमला बोला है. हरीश रावत ने कहा, जो भी लोग सार्वजनिक रूप से अपने साथियों की और पार्टी के विषय में ऐसी टिप्पणियां करते हैं या पार्टी के नेताओं की कभी अनावश्यक प्रशंसा करके उनको भ्रमित करने का काम करते हैं, या एक नेता से दूसरे नेता के विषय में कन खजूरी करते हैं तो ऐसे सब लोग विष पुरुष हैं और यह विषपुरुष हमारी ही पार्टी में नहीं है, बल्कि जितने भी राजनीतिक दल हैं, यहां तक की भाजपा में भी बहुत विषपुरुष है.
इसे भी पढ़ें- जी का जंजाल बना जीवनसाथीः अवैध संबंध को लेकर पति-पत्नी में विवाद, फावड़े से हमला कर दी खौफनाक मौत, फिर पुलिस को फोन कर…
आगे हरीश रावत ने कहा, क्योंकि भाजपा तो इस समय सत्ता में है, वहां विषपुरुषों की बड़ी तादात है, बल्कि उनके तो कई प्रवक्तागण हैं जो विष पुरुष हैं. वह जुबान से ऐसे शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिन शब्दों से भाजपा और श्री धामी की जड़ खुद रही है, तो यह सब है.
इसे भी पढ़ें- वेडिंग मिस्ट्री ऑफ द इयर: विदाई से ठीक पहले हुआ हाई-वोल्टेज ड्रामा! शादी की सारी रस्में पूरी, दूल्हे ने दुल्हन संग डांस किया, विदाई से पहले दुल्हनिया गायब
आगे हरीश रावत ने कहा, इसलिए मैंने अपनी पार्टी के लोगों से कहा मैं अपनी पार्टी का बूढ़ा आदमी हूं. मेरा काम है खांसते रहना, ताकि कोई गलत आदमी या गलत बात पार्टी में प्रवेश न कर जाए तो इसलिए मैंने कहा और मैंने उनको भी कहा जितना विष है तुम्हारे पास उसको मेरी जेब में डाल दो और उसको मैं अपने कंठ में पचा लूंगा. आप केवल एक-दूसरे की तारीफ करो, एक-दूसरे को उत्साहित करो और आगे बढ़ो.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

