देहरादून. 30 अप्रैल अक्षय तृतीया के अवसर पर गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के खोल दिए गए हैं. चारधाम की यात्रा की शुरुआत हो चुकी है. वहीं 2 मई को केदरानाथ धाम के कपाट भक्तों के लिए खोले गए हैं. यात्रा को लेकर लोगों के बीच खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. अब तक चारधाम यात्रा के लिए 23 लाख से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है.
इसे भी पढ़ें- 3 दोस्तों को निगल गई मौतः ‘यमदूत’ बनकर दौड़ी रोडवेज की बस, तीन बाइक सवार को रौंदा, चित्कार से गूंज उठा इलाका
बता दें कि अब तक 9895 लोगों ने चारधाम यात्रा के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है. वहीं 23 लाख से अधिक लोगों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया है. केदारनाथ के लिए 7,92,312 श्रद्धालुओं का, बद्रीनाथ के लिए 7,11,434 श्रद्धालुओं का, गंगोत्री धाम के लिए 4,19,180 श्रद्धालुओं का, यमुनोत्री धाम के लिए 3,84,052 श्रद्धालुओं का और हेमकुंड साहिब के लिए 43,867 श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया है.
इसे भी पढ़ें- अब बच पाना मुश्किल है! अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों पर सरकार सख्त, नेपाल सीमा सील कर अवैध अतिक्रमण पर चला ‘बाबा’ का बुलडोजर
हर प्रकार की व्यवस्थाएं सुनिश्चित
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार जिला प्रशासन ने कपाट खोलने के अवसर पर हर प्रकार की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की हैं. सुरक्षा, स्वच्छता, यातायात और स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त किया गया है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो. मंदिर परिसर में पुलिस बल, आपदा राहत टीमें और मेडिकल स्टाफ की तैनाती की गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें