देहरादून। उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले वरिष्ठ आंदोलनकारी एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री दिवाकर भट्ट का निधन हो गया है। दिवाकर भट्ट लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनका राजधानी देहरादून के इंद्रेश अस्पताल में भर्ती थे। पूर्व मंत्री दिवाकर भट्ट नें हरिद्वार स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली. उनका जाना उत्तराखंड की राजनीति और आंदोलनकारी जनता के लिए एक बड़ी क्षति है। इसी बीच सीएम धामी ने उनके निधन पर शोक जताया है।
सीएम धामी ने जताया दुख
सीएम धामी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले वरिष्ठ आंदोलनकारी एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री दिवाकर भट्ट जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। राज्य निर्माण आंदोलन से लेकर जनसेवा के क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए कार्य सदैव अविस्मरणीय हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों व समर्थकों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ।।ॐ शांति।।
READ MORE: गुरु तेग बहादुर साहिब की शहीदी वर्षगांठ, सीएम धामी ने रेसकोर्स गुरुद्वारा में की सेवा, कहा- गुरु साहिब ने प्रेम, एकता और भाईचारे का संदेश दिया
दिवाकर भट्ट उत्तराखंड क्रांति दल के संस्थापकों में शामिल थे और उन्हें उनके साहस और संघर्ष के लिए फील्ड मार्शल भी कहा जाता था। दिवाकर भट्ट ने उत्तराखंड क्रांति दल में सदस्य रहकर राज्य स्थापना आंदोलन का नेतृत्व किया और बाद में भारतीय जनता पार्टी में भी सक्रिय भूमिका निभाई।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

