हरिद्वार. वो किसी ने ठीक ही कहा है प्यार में पड़ा व्यक्ति अपने प्यार को पाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार होता है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जहां चाची अपने भतीजे को दिल दे बैठी. प्यार की खुमारी ऐसी कि पति को छोड़कर भतीजे के साथ फरार हो गई. अब महिला के पति ने मामले की शिकायत पुलिस से की है.
इसे भी पढ़ें- सोते-सोते सो गए मौत की नींदः जिंदा जलकर 2 भाइयों की चली गई जान, मंजर देख सिहर उठे लोग, जानिए कैसे हुआ हादसा
बता दें कि पूरा मामला कोतवाली लक्सर थाना क्षेत्र का है. जहां एक महिला की 8 साल पहले शादी हुई थी. महिला के 2 बच्चे भी हैं. इस बीच महिला का भतीजे पर दिल आ गया. दोनों का प्यार परवान चढ़ा तो दोनों एक होने का फैसला लिया और महिला ने अपने पति और बच्चों को छोड़ दिया. उसके बाद भी परिजनों ने दोनों को लाख समझाने की कोशिश की, लेकिन दोनों नहीं माने. फिर पति ने मामले की शिकायत पुलिस से कर दी.
इसे भी पढ़ें- यहां ‘यमदूत’ इलाज करते हैं! पैर का इलाज कराने अर्शिया हॉस्पिटल पहुंची BJP नेत्री, फिर वहां जो हुआ चली गई जान
शिकायत के बाद पुलिस ने चाची-भतीजे को थाने बुलाया और दोनों को समझाया. फिर भी दोनों नहीं माने. महिला ने साफ शब्दों में कहा कि उसे भतीजे के साथ ही रहना है. उसके बाद पुलिस ने भी दोनों को जाने दिया. हालांकि, पुलिस फिर से समझाने की बात कह रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें