हरिद्वार. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार में नव निर्मित आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में 54.31 करोड़ रुपये की 239 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा, हमारी सरकार जिन योजनाओं का शिलान्यास करती है, उनका लोकार्पण भी करती है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन परियोजनाओं का आज लोकार्पण हुआ है, उनसे आगामी समय में धर्मनगरी हरिद्वार में विकास की गंगा बहेगी. हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण की ओर से नवनिर्मित सिटी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में बनाए गए लॉन टेनिस कोर्ट, क्रिकेट प्रैक्टिस पिच, बैडमिंटन कोर्ट, हरिद्वार के साथ पूरे प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए महत्वपूर्ण और मददगार साबित होगा.

उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से यह हमारे खिलाड़ियों को खेल के क्षेत्र में हर प्रकार से उनके विकास में सहयोग करेगा. सिटी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स हमारे प्रदेश में आयोजित होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन की दृष्टि से भी बड़ी उपलब्धि है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास अनवरत रूप से चलते रहे, यही हमारा संकल्प है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पिथौरागढ़ में पिछले वर्ष 12 अक्टूबर को हमारे राज्य में राष्ट्रीय खेलों के आयोजन का उद्घोष किया गया था. राष्ट्रीय खेलों की तैयारी जोरों शोरों से चल रही है. राष्ट्रीय खेलों के आयोजन से पहले हमने प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर खेल स्टेडियम, इनडोर आउटडोर स्टेडियम का पुनर्निर्माण कार्य किया है.

उन्होंने कहा कि हरिद्वार में भी राष्ट्रीय खेलों का आयोजन किया जाएगा, जिससे कुंभ नगरी हरिद्वार को खेल नगरी के रूप में नई पहचान मिलेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार शीतकालीन यात्रा की तेजी से तैयारी कर रही है. शीतकालीन यात्रा शुरू होने से क्षेत्र में पूरे साल यात्रा अनवरत चलेगी, जिसका मुख्य आधार हरिद्वार होगा. जिससे यहां रोजगार के कई अवसर भी पैदा होंगे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य, रेलवे, हवाई कनेक्टिविटी से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत कर रही है. हरिद्वार में भी अनेकों विकास कार्य गतिमान हैं. हरिद्वार के अंदर निर्मित हो रहे मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य अंतिम चरण में पहुंच चुका है. लालढांग क्षेत्र में मॉडर्न डिग्री कॉलेज की स्थापना की गई है. ग्रामीण क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए ग्राम श्यामपुर में स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना की गई है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा दुग्ध उत्पादन, शहद उत्पादन, कृषि, बागवानी, सगंधित खेती और होम स्टे निर्माण को बढ़ावा दिया जा रहा है. लखपति दीदी योजना के माध्यम से वित्तीय सहायता प्राप्त कर महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है. पिछले तीन वर्षों में पारदर्शिता के साथ 19000 से ज्यादा लोगों को सरकारी नौकरियां प्राप्त हुई हैं.