हरिद्वार. जनपद में बदमाशों के बीच पुलिस का खौफ खत्म हो गया है. बदमाश खुलेआम बड़ी वारदातों को देने में जरा भी नहीं हिचक रहे. वहीं धामी सरकार की पुलिस चौचक कानून व्यवस्था का दावा करती है, लेकिन उनके दावों की पोल खुल गई है. मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला से लूटपाट की घटना सामने आई है. जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.
इसे भी पढ़ें- व्हाट्सएप पर ‘हसीनाओं’ का सौदाः कंप्यूटर सेंटर की आड़ में चल रहा सेक्स रैकेट, बंद कमरे में 9 महिलाएं और 4 पुरुष…
बता दें कि पूरा मामला शिवालिक नगर के लीलावती हॉस्पिटल के पास का है. जहां एक महिला सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकली थी. इसी दौरान एक युवक बाइक से महिला के करीब पहुंचा और गले से चेन को झपट लिया. पूरी घटना मौके पर लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई. महिला ने शोर मचाया तो बदमाश मौके से फरार हो गया.
इसे भी पढ़ें- अरे…क्या कुसूर था उस मासूम का! क्रूर मां-बाप ने 15 दिन की बच्ची को जिंदा दफनाया, रोने की आवाज सुनकर पहुंचा चरवाहा, मामला जानकर फट जागा कलेजा
वहीं घटना के बाद मामले की शिकायत महिला ने रानीपुर कोतवाली क्षेत्र पुलिस से की. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाश की तलाशी में जुट गई है. वहीं पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हुए हैं. पुलिस ने सोशल मीडिया में पोस्ट कर शहर में गश्त बढ़ाने का दावा करते हुए लोगों को बेफिक्र होकर मॉर्निंग वॉक करने की बात कही थी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें