देहरादून। नेपाल में भड़की हिंसा के बाद एक बार फिर सत्ता परिवर्तन देखने को मिला। केपी शर्मा ओली के इस्तीफे के बाद नेपाल की पूर्व चीफ जस्टिस रहीं सुशीला कार्की को अंतरिम पीएम बनाया गया है। जिसको लेकर हरीश रावत का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि न्याय विद सुशीला कार्की को नेपाल की प्रधानमंत्री के पद पर सुशोभित देखना मन में उल्लास पैदा करता है।

आंदोलनकारी सड़कों से मलबा उठा रहे

हरीश रावत ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि इतना ही उल्लास पैदा होता है। जब मैं इस दृश्य को देखता हूं कि नेपाल की सड़कों पर नेपाल के युवा जिसको ZenG आंदोलन कहा गया है।आंदोलनकारी सड़कों से मलबा उठा रहे हैं, जली हुई चीजों को सड़कों से हटा रहे हैं, सफाई कर रहे हैं और एक प्रकार से नेपाल के पुनर्निर्माण में जुटना चाहते है।

READ MORE: Haridwar-2027 Kumbh : मेले को दिव्य और भव्य बनाने के लिए सबका सहयोग आवश्यक- सीएस आनंद बर्द्धन

यह एक बिल्कुल विरोधाभासी तस्वीर

हरीश रावत ने आगे कहा कि यह एक बिल्कुल विरोधाभासी तस्वीर है। एक तरफ वह युवा हैं जो संसद भवन को जला रहे हैं और दूसरी तरफ वही युवा सड़क से मलबा बटोर रहा है, गंदगी हटा रहा है और संदेश दे रहा है कि हम नेपाल के पुनर्निर्माण में योगदान देना चाहते हैं। लोकतंत्र तेरे यही रोमांचकारी चेहरे तुझे चिरजीवी बनाते हैं।