देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विजन के अनुरूप राज्य के समग्र विकास के लिए गांवों की आर्थिकी को मजबूत किया जा रहा है. इस लक्ष्य को प्राप्त करने में हाउस ऑफ हिमालयाज ब्रांड महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. इस ब्रांड के तहत उत्तराखंड के परंपरागत उत्पाद अब देश विदेश में पहुंच रहे हैं. सरकारी खरीद के जरिए भी ब्रांड की मांग बढ़ाई जा रही है.

एक साल के भीतर यानी बीते 11 महीनों में हाउस ऑफ हिमालयाज कुल ₹34,52,330 की बिक्री दर्ज करने में कामयाब रहा है. अब हाउस ऑफ हिमालयाज ब्रांड के उत्पाद ऑफलाइन के साथ ही ई-कामर्स साइट अमेजन और ब्रांड की खुद की अपनी वेबासइट houseofhimalayas.com पर भी मिल रहे हैं.

वर्तमान में हाउस ऑफ हिमालयाज ब्रांड के तहत आठ श्रेणी में कुल 35 उत्पादों को शामिल किया गया है. सरकार स्थानीय मेलों, त्यौहार के मौकों पर हाउस ऑफ हिमालयाज के उत्पादों को खरीदने पर जोर दे रही है. साथ ही सरकारी कार्यक्रमों और कार्यालयों के जरिए भी हाउस ऑफ हिमालयाज की बिक्री बढ़ाने की रणनीति तैयार की गई है. दीपावली जैसे त्यौहार के लिए हाउस ऑफ हिमालयाज की ओर से खास गिफ्ट पैक उपलब्ध कराए गए थे, जिन्हें खूब पसंद किया गया.

सचिव ग्राम्य विकास राधिका झा ने बताया कि उत्तराखंड के ग्रामीण क्षेत्रों के उत्पादों को अगले तीन साल में कुल ब्रिकी को और अधिक बढ़ाते हुए पांच लाख महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा गया है. इस योजना के तहत किसानों और ग्रामीण महिलाओं की आय में 50 से 75 प्रतिशत की वृद्धि का लक्ष्य रखा गया है.