देहरादून. आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति नरेंद्र जी. को सुप्रीम कोर्ट की कोलॉजियम ने उत्तराखंड हाई कोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफारिश की है. मुख्य न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़ की अध्यक्षता में 24 सितंबर 2023 को ये सिफारिश की गई. 10 अक्टूबर 2024 को मुख्य न्यायाधीश रितु बाहरी सेवानिवृत्त हो रही हैं.

इसे भी पढ़ें- मौत से आमना-सामनाः बाइक की ठोकर से भीमताल झील में जा गिरा शिक्षक, मचा हड़कंप, फिर जो हुआ…

बता दें कि न्यायमूर्ति नरेंद्र जी. कर्नाटक हाईकोर्ट के वरिष्ठतम न्यायाधीश हैं. उन्होंने अपनी न्यायिक यात्रा 2015 में कर्नाटक हाईकोर्ट से शुरू की थी और 2023 में आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट में स्थानांतरित हुए थे. न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत होने से पहले, उन्होंने कर्नाटक उच्च न्यायालय में वकालत की.

न्यायमूर्ति नरेंद्र जी. को न्यायिक और प्रशासनिक मामलों में गहरा अनुभव है. उनकी कर्नाटक और आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट में सेवा के दौरान उन्होंने महत्वपूर्ण फैसले दिए और न्यायिक प्रक्रिया में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. कोलॉजियम ने यह भी ध्यान दिया कि वर्तमान में कर्नाटक हाईकोर्ट का कोई प्रतिनिधि देश के उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों में नहीं है, इसलिए न्यायमूर्ति नरेंद्र जी. को उत्तराखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने की सिफारिश की गई है.

इसे भी पढ़ें- ‘बाबा’ के दर पर भक्तों का सैलाबः मौसम साफ होते ही केदरनाथ यात्रा ने पकड़ी रफ्तार, हर रोज इतने हजार श्रद्धालु कर रहे दर्शन…

कोलॉजियम ने माना कि न्यायमूर्ति नरेंद्र जी. उत्तराखंड हाईकोर्ट का नेतृत्व करने के लिए उपयुक्त हैं और उनके अनुभव से राज्य के न्यायिक क्षेत्र को मजबूती मिलेगी.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक