मसूरी. पर्यटकों से भरी कार में अचानक आग लगने की घटना सामने आई है. वाहन देखते ही देखते आग के गोले में तब्दील हो गया. मंजर देख लोगों के बीच हड़कंप मच गया. गनीमत रही कि समय रहते कार सनवार सभी लोग वाहन से नीचे उतरकर भागे और अपनी जान बचाई.
इसे भी पढ़ें- मौत का खौफनाक मंजरः गहरी खाईं में गिरी 2 महिलाएं और 2 बच्चे, जानिए आखिर कैसे हुआ भयावह हादसा
बता दें कि वाहन में आग कैंपटी रोड पर उस वक्त लगी, जब पर्यटक कार में सवार होकर कैंपटी फॉल घूमने के लिए गए थे. देहरादून लौटते वक्त अचानक कार से धुआं निकलने लगा. वाहन से धुआं निकलता देख चालक ने कार को सड़क के किनारे खड़ा कर दिया. जिसके बाद सभी पर्यटक कार से उतर गए.
इसे भी पढ़ें- ‘मुझे मेरी पत्नी से बचा लो’, पति ने पुलिस से लगाई जान बचाने की गुहार, बीवी को लेकर जो बताई जानकर रह जाएंगे दंग
वहीं देखते ही देखते कार आग के गोले में तब्दील हो गई. जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. हालांकि, तब तक कार लगभग जलकर राख हो चुकी थी. घटना के वक्त कार में 6 लोग सवार थे. आग लगने की असल वजह का पता नहीं चल पाया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें