नैनीताल. एक भीषण सड़क हुआ है. जहां एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं घटना में 5 लोग घायल हुए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों का रेस्क्यू कर इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. मृतकों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा.

इसे भी पढ़ें- धामी सरकार को दूसरा झटका : राज्यपाल ने यूसीसी उत्तराखंड संशोधन विधेयक 2025 को भी नहीं दी मंजूरी, लोकभवन ने वापस की फाइल

बता दें कि घटना भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग में निगलाट के पास उस वक्त घटी, जब एक परिवार पीलीभीत से कार में सवार होकर कैंची धाम दर्शन करने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. हादसा होता देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी.

इसे भी पढ़ें- वाह, हमने क्या कमाल किया? जाम और बढ़ते प्रदूषण को लेकर हरीश रावत ने व्यक्त की गहरी चिंता, कह दी बड़ी बात

जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से खाईं में गिरे लोगों को बाहर निकाला. 5 घायलों को इलाज के लिए हल्द्वानी हायर सेंटर भेजा गया है. मरने वालों की पहचान गंगा देवी, नैंसी गंगवार और बृजेश कुमारी के रूप में हुई है. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.