देहरादून. राजधानी में गुरुवार की शाम रेलवे स्टेशन पर दो समुदायों के बीच झड़प हो गई. झड़प की वजह ये थी कि समुदाय विशेष की लड़की एक प्रेमी से मिलने पहुंची थी. जिसकी जानकारी मिलते ही दो सुमदाय के लोग मौके पर पहुंच गए. जहां माहौल इतना बिगड़ गया कि एक-दूसरे पर पत्थरबाजी कर दी. हालत बेकाबू होने पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. झड़प का असर शुक्रवार को भी देखने को मिला.

इसे भी पढ़ें- न्याय का रखवाला है या गुंडा! तहसील परिसर में दलित महिला पर वकील ने बरसाई लाठियां, VIDEO वायरल

बता दें कि बदायूं की एक किशोरी अपने प्रेमी से मिलने के लिए गुरुवार को देहरादून रेलवे स्टेशन आई थी. दोनों के मिलने की जानकारी पाकर दोनों समुदाय के लोग भी वहां आ धमके. जहां तनाव की स्थिति पैदा हो गई. तनाव बढ़ने पर दोनों समुदाय के लोगों ने पथराव किया. इसकी वजह से स्टेशन में अफरा-तफरी मच गई. इस दौरान एक युवक को गंभीर चोट आई. साथ ही कई लोग घायल भी हुए.

इसे भी पढ़ें- अब पुलिस को कौन बचाएगा? जान बचाकर भागते दिखे कानून के रखवाले, महिलाओं के हमले में 4 खाकी वाले घायल, VIDEO वायरल

वहीं मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचर हालत संभालने की कोशिश की तो उन पर पथराव किया गया. उसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया और कई लोगों को हिरासत में लिया. रेलवे स्टेशन परिसर में पुलिस बल अभी भी तैनात है और इलाके में भारी तनाव बना हुआ है.

उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक