रुड़की. शहर में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. बीती रात एक तेज रफ्तार कार गंगनहर में जा गिरी. घटना में कार सवार 2 लोगों की मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें- बेटी अंकिता को न्याय तभी मिलेगा जब…उर्मिला और सुरेश राठौड़ सुरक्षा को लेकर हरीश रावत ने जाहिर की चिंता, जानिए ऐसा क्या कहा?

बता दें कि घटना नारसन में मोहम्मदपुर झाल के पास उस वक्त घटी, जब 2 युवक मेरठ से रुड़की किसी काम से आए हुए थे. इसी दौरान उनकी कार अनियंत्रित होकर गंगनहर में जा समाई. घटना होता देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को नहर में कार आधी डूबी मिली.

इसे भी पढ़ें- तत्काल हर समस्या का समाधान! जन–जन की सरकार, जन–जन के द्वार कार्यक्रम के जरिए लोगों तक पहुंच रही धामी सरकार, शिकायतों का हो रहा त्वरित निस्तारण

वहीं पुलिस ने दोनों के शव को बाहर निकलवाकर पीएम के लिए भेजा. पुलिस ने कार मालिक से संपर्क कर घटना की जानकारी दी. मृतकों की पहचान सौरभ शर्मा (25) और पुनीत (25) निवासी मेरठ के रूप में हुई है. शुरुआती जांच में घटना की वजह तेज रफ्तार होना बताया जा रहा है.